
ट्रांसफर, FIR और सुसाइड नोट से खुलते राज... फिर भी उलझी है IPS वाई पूरन कुमार की डेथ मिस्ट्री!
AajTak
हरियाणा के सीनियर IPS अधिकारी पूरन कुमार की मौत ने पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है. ट्रांसफर के हफ्ते भर बाद एफआईआर, रिश्वतखोरी के आरोप और फिर खुदकुशी. सुसाइड नोट में दर्ज 12 IAS-IPS अफसरों के नाम से ये मौत की पहेली उलझती जा रही है.
IPS Y Pooran Kumar Suicide Case: वाई पूरन कुमार 2001 बैच के हरियाणा कैडर के IPS अफसर थे. वाई पूरन कुमार 7 अक्टूबर की सुबह तक सुनारिया पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के हेड थे. इस पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में महज हफ्ता भर पहले 19 सितंबर को वाई पूरन कुमार का ट्रांसफर किया गया था. पुलिस सर्किल में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में ट्रांसफर को अमूमन एक पनिशमेंट पोस्ट यानि सजा दी जाने वाली पोस्टिंग माना जाता है. 29 सितंबर से पहले पूरन कुमार रोहतक रेंज के IGP यानि इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस हुआ करते थे. लेकिन अचनाक 29 सितंबर को इस फील्ड ड्यूटी से हटाकर उन्हें पुलिस ट्रेनिंग सेंटर भेज दिया गया.
अमनीत पी. कुमार हरियाणा कैडर की IAS अफसर हैं. अमनीत फिलहाल मुख्यमंत्री के दफ्तर में विदेशी डेस्क की हेड हैं. अमनीत की एक और पहचान भी है. वे IPS वाई पूरन कुमार की पत्नी हैं.
रोहतक का में है अर्बन एस्टेट पुलिस स्टेशन. उसी पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर की कॉपी 'आज तक' के पास है, जिसमें खुद आईजीपी यानि इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस वाई पूरन कुमार का नाम भी दर्ज है, वो भी शराब के एक ठेकेदार से ढाई लाख रुपये महीना मांगने के इल्जाम में. 6 अक्टूबर को ये एफआईआर दर्ज हुई थी. एफआईआर दर्ज होते ही बीते 5 सालों से वाई पूरन कुमार के साथ काम करने वाले हेड कॉंस्टेबल सुशील कुमार को रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद हेड कॉंस्टेबल सुशील कुमार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
FIR दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर..चंडीगढ़ के सेक्टर 11 में मौजूद है कोठी नंबर 116. जो वाई पूरन कुमार का घर है. आईपीएस वाई पूरन कुमार उसी घर में अपनी आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार और एक बेटी के साथ रहते थे. उनकी दूसरी बेटी अमेरिका में पढ़ाई कर रही है. रोहतक में एफआईआर दर्ज होने के अगले ही दिन दोपहर करीब डेढ़ बजे पुलिस कंट्रोल रूम को एक फोन जाता है. कंट्रोल रूम को बताया गया कि कोठी नंबर 116 में गोली चलने की आवाज सुनाई दी है. अब चूंकि ये कोठी एक आईजीपी की थी, लिहाजा फौरन पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इस कोठी के बेसमेंट में सोफे पर खून से लथपथ एक लाश पड़ी थी. लाश के बराबर में एक पिस्टल थी. साथ ही 9 पन्नों का एक नोट भी था. लाश आईपीएस अफसर वाई पूरन कुमार की थी. पहली नजर में ही साफ हो गया था कि वाई पूरन कुमार ने अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से अपने सिर के दाहिने हिस्से में गोली मार ली थी.
हालांकि बाद में एंबुलेंस के जरिए पूरन कुमार की लाश चंडीगढ़ के सेक्टर 16 में मौजूद अस्पताल ले जाई गई. जिस वक्त ये वारदात हुई तब घर में सिर्फ दो घरेलू नौकर मौजूद थे. वाई पूरन कुमार की बेटी मार्केट गई हुई थी. जबकि उनकी आईएएस पत्नी हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ एक डेलिगेशन के सदस्य के तौर पर जापान गई हुई थीं. बुधवार को अमनीत कुमार जापान से चंडीगढ़ पहुंची. जिसके बाद ही वाई पूरन कुमार की लाश का पोस्टमार्टम हुआ.
शुरुआती तफ्तीश के मुताबिक, मामला खुदकुशी का है. वाई पूरन कुमार ने अपने ही सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी. सूत्रों के मुताबिक, खुदकुशी से पहले पूरन कुमार ने 8 पन्नों का एक सुसाइड नोट लिखा. जबकि 9वें पन्ने में अपनी वसीयत लिखी. वसीयत में उन्होंने अपनी सारी प्रॉपर्टी अपनी पत्नी के नाम लिखी है. सूत्रों का ये भी कहना है कि खुदकुशी से पहले उन्होंने सुसाइड नोट की कॉपी वॉट्सएप के जरिए अपनी पत्नी और अपने कुछ आला पुलिस अफसर को भी भेजी थी. सुसाइड नोट मिलते ही जापान से उनकी पत्नी अमनीत पी कुमार ने फौरन पूरन कुमार को फोन किया. लेकिन पूरन कुमार ने फोन नहीं उठाया. इसके बाद अमनीत ने अपनी बेटी को फोन मिलाया. तब बेटी ने बताया कि वो घर के बाहर मार्केट में है. इसके बाद बेटी ने पूरन कुमार को फोन मिलाया. फोन तब भी नहीं उठा.

प्रयागराज माघ मेले से लौटे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सरकार को गोहत्या और मांस निर्यात के मुद्दे पर कड़ी चेतावनी दी है. शंकराचार्य ने साफ कहा है कि अगर सरकार द्वारा निर्धारित शर्तें पूरी नहीं की गईं, तो वे मुख्यमंत्री को नकली हिंदू घोषित करेंगे. यह बयान राजनीतिक और सामाजिक विवादों को जन्म दे सकता है क्योंकि गोहत्या और मांस निर्यात जैसे मुद्दे प्रदेश के भीतर संवेदनशील विषय हैं.

झारखंड फेडरेशन ऑफ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (FJCCI) के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने राज्य के चार ऐसे जिलों की रेल कनेक्टिविटी समेत अन्य आवश्यक मांगों को लेकर यूनियन बजट में शामिल करने की बात कही है जहां आज तक रेल कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं है. आदित्य मल्होत्रा ने इन जिलों के लिए रेल परिवहन के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि यह कदम कैसे क्षेत्रीय विकास में सहायक होगा.

उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में फिर बर्फबारी की संभावना है. वहीं, दिल्ली-NCR में 31 जनवरी से 2 फरवरी तक बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

जम्मू कश्मीर से हिमाचल प्रदेश तक पहाड़ों पर लगातार भारी बर्फबारी जारी है. इस बर्फबारी के कारण खूबसूरत नजारे देखने को मिल रहे हैं, जिससे बड़ी तादाद में पर्यटक इन इलाकों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. मौसम के इस बदलाव ने कई रास्ते बंद कर दिए हैं जिससे कई जगहों पर यातायात जाम की स्थिति बनी है. श्रीनगर समेत पुलवामा, कुलगाम, शोपिया, गुरेज और अन्य क्षेत्रों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.

मिडिल ईस्ट में तनाव चरम पर है. अमेरिका ने USS Abraham Lincoln कैरियर ग्रुप अरब सागर में तैनात कर ईरान पर हमले की धमकी दी है. ईरान डर से अपने न्यूक्लियर साइट्सको गहराई में छिपा रहा है. टनल सील कर रहा है. ड्रोन कैरियर शहीद बघेरी को बंदर अब्बास से 6 किमी दूर रखा है. IRGC 1-2 फरवरी को स्ट्रेट ऑफ होर्मुज में लाइव-फायर एक्सरसाइज करेगा.

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.







