
टॉय गन दिखाकर किन्नर के घर से लूटे थे एक करोड़, लुटेरों को पकड़ने पुलिस ने खंगाले 300 कैमरों के फुटेज
AajTak
मुख्य आरोपी पवन ने पुलिस को बताया कि लॉकडाउन के दौरान व्यापार में उसे बेहद नुकसान हुआ था. उस पर लाखों का कर्ज चढ़ गया था. इसी बीच उसे पता लगा कि एक किन्नर के घर में जेवरात हो सकते हैं. जिसके बाद उसने लूट की साजिश रची. फिर वह सनी उर्फ अरमान से मिला, और कुछ लोगों को साजिश में जोड़ा. इसके बाद अरमान ने सलमान समेत दूसरे साथी से बात की.
दिल्ली पुलिस ने दिल्ली और पंजाब से तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर करीब 80 लाख के जेवरात और लाखों रुपए कैश बरामद किया है. आरोपियों ने 24 मई के दिन पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में एक किन्नर के घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. लूट की साजिश पवन जायसवाल नाम के शख्स ने रची थी.
24 मई को दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली कि लक्ष्मी नगर के एक घर में लूट की वारदात हुई है. पीड़ित ने शिकायत दी कि मास्क पहने हुए चार लोगों ने बंधक बनाकर पूरे घर में लूटपाट की और फरार हो गए थे. लूट की वारदात को दिन के वक्त अंजाम दिया गया था. इस शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
पुलिस टीम ने सबसे पहले वारदात की जगह के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले. उनमें संदिग्ध नजर आए तो पुलिस ने लक्ष्मी नगर से लेकर नोएडा के नया बांस तक के करीब 300 सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों की तलाशी ली. फिर नया बांस में सीसीटीवी में आरोपी नजर आए.
इस बीच, पुलिस को लक्ष्मी नगर के एक फुटेज में आरोपी एक युवक के साथ बात करते नजर आए थे. जिसके बाद पुलिस ने इस शख्स की पहचान की. इस संदिग्ध का नाम पवन जायसवाल था. पवन लक्ष्मी नगर में पान की दुकान चलाता था.
पुलिस ने पूछताछ के लिए पवन को हिरासत में ले लिया. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अमृता गुगुलोथ के मुताबिक, पवन ने शुरू में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन जब पुलिस ने उसे सीसीटीवी दिखाया तो उसने लूट की पूरी साजिश पुलिस को बता दी.
पवन ने पुलिस को बताया कि लॉक डॉउन के दौरान व्यापार में उसे बेहद नुकसान हुआ था. उस पर लाखों का कर्ज चढ़ गया था. इसी बीच उसे पता लगा कि एक किन्नर के घर में जेवरात हो सकते हैं. जिसके बाद उसने लूट की साजिश रची. फिर वह सनी उर्फ अरमान से मिला, और कुछ लोगों को साजिश में जोड़ा. इसके बाद अरमान ने सलमान समेत दूसरे साथी से बात की.

जिस शहर की फायरब्रिगेड के पास छोटे से तालाब के पानी से एक शख्स को निकालने के लिए टूल नहीं है, वह किसी बड़े हादसे से कैसे निबटेगा. युवराज मेहता की मौत ने नोएडा की आपदा राहत तैयारियां की कलई खोल दी है. सवाल यह है कि जब नोएडा जैसे यूपी के सबसे समृद्ध शहर में ये हालात हैं तो बाकी शहर-कस्बों की स्थिति कितनी खतरनाक होगी.

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के कारण कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी इंप्रवूमेंट (CAQM) ने GRAP-3 पाबंदियां हटा दी हैं. AQI में सुधार के चलते अब कंस्ट्रक्शन और आवाजाही पर लगी पाबंदियों में राहत मिली है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में AQI 'एवरेज' से 'खराब' श्रेणी में रह सकता है, जिसके कारण GRAP-3 के तहत गंभीर पाबंदियां लागू नहीं की जाएंगी.

AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने स्पष्ट किया है कि मुसलमानों ने अब फैसला कर लिया है कि वे अब किसी भी ऐसे व्यक्ति को समर्थन नहीं देंगे जो केवल जातीय विभाजन करता है, बल्कि वे उस नेता के साथ जाएंगे जो विकास की बात करता है. उनका यह बयान समाज में सकारात्मक बदलाव और विकास को प्राथमिकता देने की दिशा में है. मुसलमान अब ऐसे नेताओं के साथ खड़े होंगे जो उनकी बेहतरी और समाज के समग्र विकास के लिए काम करें.










