
टूट जाता 500 साल पुराना घर... महिला ने ईंट-दर-ईंट उखाड़ा, 150 KM दूर जाकर हुबहु किया रिकंस्ट्रक्ट
AajTak
एक महिला ने अपने 500 साल पुराने घर को बुलडोजर से ध्वस्त होने से बचाने के लिए उसे खुद से तोड़ने का फैसला लिया. क्योंकि वह घर को तोड़ना नहीं बड़ी उसकी एक-एक ईंट निकालकर उसे दूसरे जगह शिफ्ट करना चाहती थी. ताकि, उन सारे मैटेरियल का इस्तेमाल कर फिर से हुबहु पहले की तरह घर को रिकंस्ट्रक्ट कर सके. ऐसा उन्होंने किया भी. अब जानते हैं इसमें उन्हें कितना वक्त लगा और कैसे उन्होंने इस काम को अकेले अंजाम दिया.
यह एक ऐसी महिला की असाधारण कहानी है, जिसका 500 साल पुराना घर टूटने वाला था. अपने घर को बचाने के लिए उसने एक-एक ईंट को खुद से उखाड़ा और 150 किलोमीटर दूर सारा सामान शिफ्ट किया.इसके बाद जैसा उसका घर पहले थे, उसे उसी तरह रिकंस्ट्रक्ट करना शुरू कर दिया. इसमें कई साल लग गए. हालांकि, हुबहू मकान पूरा नहीं हो सका. क्योंकि उससे पहले उनका देहांत हो गया. अब इस कहानी पर फिल्म बनने जा रही है. इसलिए मे सैविज की इस कहानी की फिर से चर्चा हो रही है.
द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड के हर्टफोर्डशायर में जब काउंसिल ने एक ऐतिहासिक घर को ध्वस्त करने की धमकी दी, तो उसकी मालकिन मे सैविज ने इसे स्वयं ही तोड़ने और घर के सारे सामान, यहां तक की एक एक ईंट को उखाड़कर इसे 100 मील दूर नॉरफोक में रिकंस्ट्रक्ट करने का निर्णय लिया.
इस महिला की असाधारण कहानी पर फिल्म बनने जा रही है. क्योंकि उन्होंने अपने घर को टूटने से बचाने के लिए दूसरी जगह शिफ्ट करने का फैसला लिया. इसके लिए खुद से एक-एक ईंट उखाड़कर 150 किलोमीटर दूर ले गई. फिर, पहले की तरह ही ईंट दर ईंट जोड़कर समुद्रतट पर घर को पहले के जैसा रिकंस्ट्रक्ट करना शुरू किया. ताकि, ऐसे लगे कि पूरा घर एक जगह से दूसरी जगह जस का तस शिफ्ट हो गया है.
1450 ई. में बना था घर मे सैविज ने अपने घर को शिफ्ट करने का ये अनोखा प्रोजेक्ट तब शुरू किया, जब उनका ऐतिहासिक घर, वेयर हॉल, जो हर्टफोर्डशायर के वेयर में लगभग 1450 में बना था, पर ध्वस्त होने का खतरे मंडराने लगा. 1969 में, काउंसिल ने एक नए गोलचक्कर के लिए जगह बनाने के लिए इस एलिजाबेथन शैली के घर को हटाना चाहती थी और बुलडोजर उनके घर के मुख्य द्वार तक भी पहुंच गए थे.
तब दृढ़ निश्चयी मे ने अपने घर को बुलडोजर से ध्वस्त करने के बजाय 15वीं सदी के उस घर को, ईंट-दर-ईंट, नॉरफ़ॉक के वेल्स-नेक्स्ट-द-सी में खरीदी गई ज़मीन पर ले जाने का फैसला किया.
उस समय मे 58 वर्ष की थीं. घर को अलग करने में उन्हें एक साल लग गए और नॉरफ़ॉक तक 11 ट्रकों के चक्कर लगाने पड़े, क्योंकि उन्होंने सभी बीमों और खिड़कियों को एक विशाल पहेली की तरह क्रमांकित कर दिया था. ताकि, घर रिकंस्ट्रक्ट करने में उसे सही जगह पर लगाया जा सके.

कैजुअल सेक्स को आज के समय में आत्मविश्वास और पर्सनल चॉइस के रूप में देखा जाता है, लेकिन इसके बाद की इमोशनल मुश्किलें अक्सर अनदेखी रह जाती हैं. रणवीर एलाहाबादिया के पॉडकास्ट में अर्जुन रामपाल ने इस विषय पर चर्चा करते हुए बताया कि शारीरिक संबंध के बाद मानसिक तनाव और अकेलापन महसूस होना सामान्य है. इस आर्टिकल के जरिए इस सामाजिक और मनोवैज्ञानिक पहलू को समझने की कोशिश करते हैं, जो सेक्सुअल लिबरेशन के साथ जुड़ी इमोशनल सच्चाइयों को उजागर करती है.

एक महिला ने अपने 500 साल पुराने घर को बुलडोजर से ध्वस्त होने से बचाने के लिए उसे खुद से तोड़ने का फैसला लिया. क्योंकि वह घर को तोड़ना नहीं बड़ी उसकी एक-एक ईंट निकालकर उसे दूसरे जगह शिफ्ट करना चाहती थी. ताकि, उन सारे मैटेरियल का इस्तेमाल कर फिर से हुबहु पहले की तरह घर को रिकंस्ट्रक्ट कर सके. ऐसा उन्होंने किया भी. अब जानते हैं इसमें उन्हें कितना वक्त लगा और कैसे उन्होंने इस काम को अकेले अंजाम दिया.











