
टिम पेन ने की विराट कोहली की जमकर तारीफ, बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
AajTak
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. पेन ने कोहली को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया है.
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. पेन ने कोहली को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया है. पेन ने कहा, 'मैदान में कोहली को हैंडल करना काफी मुश्किल काम है क्योकि वह जोश और जज्बे के साथ खेलते हैं. 'गिली एंड गॉस' पोडकास्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट और स्पोर्ट्स कमेंटेटर टिम गॉसेज के साथ बातचीत में टिम पेन ने विराट कोहली को लेकर ये बयान दिया. पेन ने कहा, 'कोहली के लिए मैं ये कई बार कह चुका हूं कि वो इस तरह के प्लेयर हैं कि आप उन्हें अपनी टीम में लेना पसंद करेंगे. वह काफी चुनौतीपूर्ण क्रिकेट खेलते हैं और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं.' टिम पेन ने आगे कहा, ' कोहली के खिलाफ खेलना काफी चैलेंजिंग होता है. मेरा उनके साथ विवाद चार साल पहले से चल रहा है. कोहली निश्चित तौर पर ऐसे शख्स हैं, जिन्हें मैं याद रखूंगा.' पेन और कोहली के बीच मैदान पर जुबानी जंग हो चुकी है. डॉक्यूमेंट्री 'द टेस्ट' के साथ खास बातचीत में पेन ने 2018-19 की सीरीज में हुई बहस को लेकर प्रतिक्रिया दी.More Related News

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.











