
झारखंड में डेमोग्राफिक चेंज को चुनावी मुद्दा बनाने की तैयारी में BJP, सरकार पर लगाए ये आरोप
AajTak
भाजपा ने कहा कि मतदाता सूची में एक 123 फीसदी की वृद्धि हुई है. हमने दस विधानसभा के लोगों के साथ सर्वेक्षण किया. हमने पांच सौ पेज का दस्तावेज चुनाव आयोग को दिया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड को दस्तावेज सौंपा गया है. उन्होंने भी इस पर चिंता जाहिर की है.
झारखंड में बीजेपी संथाल परगना में हुए डेमोग्राफी में चेंज को लेकर मुखर है. बांग्लादेशी घुसपैठ को बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव में एक बड़ा मुद्दा बनाने के मूड में है. पार्टी इसे लेकर लगातार हमलावर है. मंगलवार को पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और कई विधानसभा क्षेत्रों में 123 फीसदी तक वोटर लिस्ट में वोटर कैसे बढ़े, इसकी जांच की मांग की.
मतदाताओं की बढ़ी हुई संख्या को लेकर सवाल प्रतिनिधिमंडल ने बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद के नेतृत्व में मुलाकात की. उन्होंने सीईओ रवि कुमार से मुलाकात के बाद कहा कि राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आप के पास पहुंचे हैं. उनका विषय था कि 2024 लोकसभा का चुनाव संपन्न हुआ, उसमें राज्य में अप्रत्याशि रूप से मतदाताओं की बढ़ी हुई संख्या दर्ज की गई.
भाजपा ने कहा कि मतदाता सूची में एक 123 फीसदी की वृद्धि हुई है. हमने दस विधानसभा के लोगों के साथ सर्वेक्षण किया. हमने पांच सौ पेज का दस्तावेज चुनाव आयोग को दिया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड को दस्तावेज सौंपा गया है. उन्होंने भी इस पर चिंता व्यक्त किया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले की जांच कराई जाएगी.
डेमोग्राफिक चेंज को बड़ा मुद्दा बनाएगी BJP बीजेपी ने पहले से ही साफ कर दिया है कि संथाल परगना में डेमोग्राफिक चेंज को विधानसभा चुनावों में पार्टी बड़ा मुद्दा बनाएगी. पार्टी के साहेबगंज से विधायक अनंत ओझा ने आरोप लगाया था कि सरकार के तुष्टिकरण नीति के कारण बंगाल से सटे तमाम जिलों का परिवेश बदल रहा है. सदन के अंदर और बाहर इस मुद्दा को उठाने के बाद भी इसकी अनदेखी सरकार लगातार कर रही है, सिर्फ वोटबैंक के राजनीति के कारण ऐसा हो रहा है.
घुसपैठ का आरोप उन्होंने कहा था कि बांग्लादेश से लगातार घुसपैठ हो रहा है. यहां के आदिवासियों से शादी की जाती है और फिर पैदा होने वाले बच्चे समेत जमीन पर बांग्लादेशी अप्रत्यक्ष रूप से कब्जा कर लेते हैं. चुकी यहां आदिवासी जमीन ट्रांसफर नहीं हो सकती. अगर कोई आदिवासी महिला मुखिया बन गई तो भले ही उसका पति अल्पसंख्यक हो मुखिया पति अपने हिसाब से काम करता है और संसाधन को नियंत्रण में रखता है. यहां मुस्लिम आबादी 9 फीसदी से बढ़कर 22 फीसदी तक हो गई है, जबकि 1951 में आदिवासी जनसंख्या 44 फीसदी थी वो घटकर 26 फीसदी हो गई है, जो वाकई चिंताजनक है .
1990 के दशक का जिक्र 1990 के दशक में ऐसी गड़बड़ी पाए जाने पर एकसाथ 7 हजार मतदाता का नाम वोटरलिस्ट से हटाया गया था. लेकिन उनको डिपोट नहीं किया गया. विधायक ने कई प्रखंड का नाम गिनवाया, जहां 2014 से लेकर 2019 तक मतदाता वृद्धि का अनुपात समझ में आता है, लेकिन 2019 से 2024 का अनुपात नहीं समझ आता है.

आज नेशनल स्टार्टअप डे देश के उन नए उद्यमियों को समर्पित है, जिन्होंने अपने आईडिया, मेहनत और सरकार की आर्थिक मदद के बल पर बड़ी कंपनियां बनाई हैं. ये कंपनियां न केवल रोजगार प्रदान कर रही हैं बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूत कर रही हैं. स्टार्टअप इंडिया प्रोग्राम को लॉन्च हुए 10 साल हो चुके हैं, और अब देश में 2 लाख से अधिक स्टार्टअप्स हैं. पिछले साल 50 हजार नए स्टार्टअप खुले, यानी दिन में औसतन 137 स्टार्टअप्स शुरू हुए. आज देश में कुल 2 लाख 9 हजार रजिस्टर्ड स्टार्टअप्स हैं, जिनमें लाखों लोग काम कर रहे हैं.

आज दस्तक देंगे केंद्र सरकार के उस फैसले पर, जिसने बिहार के हजारों परिवारों के सिर पर छटनी की छुरी लटका दी है. आज हम बिहार के उन परिवारों का दर्द देश के पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी तक पहुंचाएंगे. आज हम बिहार के उन परिवारों की आवाज बन कर जिम्मेदारों को बेरोजगार होने के डर की आपबीती सुनाएंगे. सवाल दस या सौ का नहीं बल्कि हजारों लोगों का है, बीमारू राज्य माने जाने वाले बिहार में लगे उद्योगों की तालेबंदी का है, सवाल बिहार में सर कारी फरमान से मजबूरी में हजारों लोगों के पलायन के संकट का है.

बीएमसी चुनावो और महाराष्ट्र नगर निगम चुनावों में ठाकरे बंधुओं की हुई दुर्गति ने स्पष्ट कर दिया है कि बाला साहब की विरासत अब परिवार के हाथ से छिटक चुकी है. मुंबई का शिवसैनिक बाला साहब में छत्रपति शिवाजी को देखता था. बीएमसी चुनावों में उद्धव और राज दोनों में ही बाला साहब की दृष्टि और चतुराई दोनों ही नजर नहीं आई.

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का वर्षों पुराना सपना पूरा हो गया है. उन्हें नोबल शांति पुरस्कार मिल गया है, लेकिन अफसोस उन्हें सेकेंड हैंड नोबेल मिला है. अब आप सोचेंगे कि ये सेकेंड हैंड नोबेल क्या होता है. आज की सबसे बड़ी खबर ये है कि नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मारिया कोरिना मचाडो ने अपना नोबेल शांति पुरस्कार, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रप को दे दिया है. गिफ्ट में मिले इस नोबेल को हासिल करने के बाद डॉनल्ड ट्रंप ने मुस्कुराते हुए, उनके साथ एक फोटो भी खिंचवाई है.

7 राज्य, 26 ठिकाने और ED का एक्शन... इंटरस्टेट ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़, PMLA के तहत चल रही है जांच
ED ने PMLA के तहत गोवा समेत 7 राज्यों में मौजूद 26 ठिकानों पर छापेमारी की और इंटरस्टेट ड्रग तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग सिंडिकेट का पर्दाफाश कर दिया. यह एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. पढ़ें इस मामले की पूरी कहानी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि पंचायत से पार्लियमामेंट तक जनता का विश्वास बीजेपी के साथ है. इसी विश्वास की नई किस्त महाराष्ट्र से आई है. देश में लगातार तीन बार मोदी सरकार. देश के बीस राज्यों में NDA की सरकार. केरल तक में बीजेपी की जीत. तिरुवनंतपुरम नगर निगम चुनाव में कमल खिलने के बाद आज महाराष्ट्र में भी नया इतिहास रचा गया है.







