
झारखंडः घरेलू समस्या से परेशान CRPF जवान ने साथी को मारी गोली, फिर कर लिया सुसाइड
AajTak
बेलगडा आइसोलेशन सेंटर में तैनात सीआरपीएफ के एक जवान ने पहले अपनी सर्विस राइफल से साथी जवान पर करीब से फायर किया. गोली लगने से वो मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा. इसके बाद आरोपी जवान ने भी खुद को गोली मार ली.
झारखंड के चतरा में सीआरपीएफ के एक जवान ने पहले अपने साथी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से वहां हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि आरोपी जवान अपनी घरेलू समस्या से परेशान था. जिसके चलते उसने पहले अपने साथी जवान को मारा और फिर खुद भी जान दे दी. घटना चतरा के सिमरिया थाना क्षेत्र की है. जहां बेलगडा आइसोलेशन सेंटर में कुछ दिनों से सीआरपीएफ की 190 बटालियन के 25 जवान तैनात हैं और सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं. मंगलवार को एक जवान ने पहले अपनी सर्विस राइफल से साथी जवान पर करीब से फायर किया. गोली लगने से वो मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा. इसके बाद आरोपी जवान ने भी खुद को गोली मार ली.
नोएडा इंजीनियर मौत मामले में एसआईटी कह रही है कि जल्द सबसे सवाल-जवाब करके निष्पक्ष जांच रिपोर्ट दे दी जाएगी. लेकिन एक सवाल चश्मदीद की तरफ से उठ रहा है. वो चश्मदीद जो लगातार मीडिया को पहले बताते रहे कि पुलिस, दमकल, SDRF की टीम दो घंटे तक बचाने के लिए नहीं उतरी थी. लेकिन बाद में वो कुछ और बयान देते पाए गए. जानकारी मिली कि पुलिस ने उन्हें पांच घंटे तक बैठाकर रखा था. तो क्या ये दबाव बनाने की कोशिश थी? देखें खबरदार.

गुजरात के सूरत जिले के तड़केश्वर गांव में 21 करोड़ रुपये की लागत से बनी 11 लाख लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी उद्घाटन से पहले ही भरभराकर गिर गई. 19 जनवरी को टेस्टिंग के दौरान 9 लाख लीटर पानी भरते ही टंकी गिर गई, जिसमें एक महिला समेत तीन मजदूर घायल हुए. मलबे से घटिया निर्माण सामग्री के संकेत मिले हैं. ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए ठेकेदार और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव के नतीजों के बाद अब मेयर पद की जंग तेज हो गई है. कल्याण-डोंबिवली में बहुमत के जादुई आंकड़े को छूने के लिए राजनीतिक उठापटक शुरू हो चुकी है. आरोप है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने उद्धव गुट (UBT) के चार पार्षदों को अपने पाले में करने के लिए तोड़-फोड़ की है.

नितिन नबीन बीजेपी के सबसे युवा अध्यक्ष हैं. पीएम मोदी ने आज नितिन नबीन को मिलेनियल बताया. नितिन नबीन के लिए 2026 की चुनावी चुनौती बड़ी है, क्योंकि बंगाल, केरल, और तमिलनाडु में बीजेपी कभी सत्ता में नहीं रही. 2027 में यूपी का भी चुनाव है. सवाल है कि क्या नितिन नबीन के युवा नेतृत्व का जोश, क्या विपक्ष को और मुसीबत में डालने वाला है? देखें हल्ला बोल.









