
जूस विक्रेता से बना सट्टेबाज, फिर मिला दाऊद इब्राहिम का साथ... सौरभ चंद्राकर की क्राइम कुंडली
AajTak
अगर चंद्राकर और उप्पल भारत में कहीं भी उतरते हैं तो लुकआउट सर्कुलर से उन्हें पकड़ने में मदद मिल सकती है. चंद्राकर और उप्पल फिलहाल फरार हैं. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि सौरभ चंद्राकर जिसकी उम्र महज 28 साल के आसपास है, उसे सट्टेबाजी की दुनिया में पाब्लो एस्कोबार कहा जाता है.
फ्रूट जूस विक्रेता से सट्टेबाज बने सौरभ चंद्राकर के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया गया है. सौरभ अंडरवर्ल्ड डॉन और ग्लोबल टेरर फाइनेंसर दाऊद इब्राहिम का सहयोगी माना जाता है. वो सट्टेबाजी के लिए एक ऑनलाइन कैसीनो प्लेटफॉर्म, महादेव बुक ऐप चलाता था. सूत्रों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (ED) और छत्तीसगढ़ पुलिस ने सौरभ चंद्राकर और उसके करीबी रवि उप्पल के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है.
अगर चंद्राकर और उप्पल भारत में कहीं भी उतरते हैं तो लुकआउट सर्कुलर से उन्हें पकड़ने में मदद मिल सकती है. सूत्रों ने बताया कि चंद्राकर और उप्पल भाग रहे हैं और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि सौरभ चंद्राकर जिसकी उम्र महज 28 साल के आसपास है, उसे सट्टेबाजी की दुनिया में पाब्लो एस्कोबार कहा जाता है. केवल तीन वर्षों में उसके ऐप या कैसीनो सट्टेबाजी प्लेटफ़ॉर्म, महादेव बुक ऐप ने हजारों करोड़ रुपये कमाए हैं, जिसमें से उन्होंने सैकड़ों करोड़ रुपये का उपयोग कानून प्रवर्तन अधिकारियों, राजनेताओं और अन्य लोगों को अपने सट्टेबाजी प्लेटफ़ॉर्म से नज़र हटाने के लिए रिश्वत देने के लिए किया है.
हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महादेव बुक ऐप के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया, जो विभिन्न गणों के माध्यम से ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म प्रदान करता है. इस मामले में छत्तीसगढ़ के सीएम के करीबी कहे जाने वाले एक पुलिस अधिकारी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
आशंका है कि सौरभ चंद्राकर के भाई, कुछ पुलिस अधिकारियों और अन्य दूसरे लोगों पर ईडी की कार्रवाई के बाद सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल दुबई से भाग गए हैं. छत्तीसगढ़ पुलिस और ईडी ने सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ जारी एलओसी (लुक आउट सर्कुलर) के आधार पर इंटरपोल को भी उनके बारे में सूचित किया था. फिलहाल सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल का सट्टेबाजी रैकेट 6000 करोड़ रुपये से ज्यादा का होने का शक है.
बड़ी मात्रा में नकदी को हवाला के ज़रिए दुबई भेजा जा रहा था और फिर चंद्राकर और उप्पल द्वारा इसे कुछ भ्रष्ट कानून प्रवर्तन अधिकारियों और राजनेताओं को भेजा गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनके ऐप और इसे चलाने वालों पर कोई कार्रवाई न हो.
एजेंसियों को शक है कि इतने बड़े पैमाने पर महादेव बुक ऐप के संचालन को दाऊद इब्राहिम गैंग ने दुबई के जरिए देश में संचालित करने में मदद की थी और इसके लिए गिरोह को कमाई का एक विशेष प्रतिशत मिल रहा था. चंद्राकर और उप्पल दुबई में एक आलीशान हवेली में रहते थे और भागने से पहले उनके पास वहां लक्जरी कारों का एक बेड़ा था. भारत में प्रत्यर्पण की प्रक्रिया भारतीय अधिकारियों द्वारा शुरू कर दी गई है और टीम जल्द ही श्रीलंका का दौरा करेगी.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो में आई भारी अव्यवस्था ने पूरे देश की हवाई यात्रा को बुरी तरह प्रभावित किया. दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर, इंदौर, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम सहित कई एयरपोर्ट पर फ्लाइट कैंसिलेशन और देरी की वजह से हजारों यात्री घंटों फंसे रहे. देर रात दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटीज ने एडवाइजरी जारी की है.

कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने जवाहर भवन में नेहरू सेंटर इंडिया के उद्घाटन समारोह में सत्ताधारी दल पर जोरदार हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि जवाहरलाल नेहरू को कलंकित करने की परियोजना आज की मुख्य रणनीति है. गांधी ने कहा कि इसका मकसद सिर्फ नेहरू को मिटाना नहीं, बल्कि देश की सामाजिक और राजनीतिक नींव को नष्ट करना है.

इंडिगो फ्लाइट्स रद्द होने के बाद रेलवे ने कमान संभाल ली है और अतिरिक्त कोच और स्पेशल ट्रेन सेवाओं का ऐलान किया है. रेलवे ने 37 ट्रेनों में कोच बढ़ा दिए हैं. जबकि कई नई स्पेशल ट्रेनें चलाईं हैं. अहमदाबाद-दिल्ली रूट पर भी यात्रियों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही थीं. पश्चिम रेलवे ने तत्काल प्रभाव से 'ट्रेन ऑन डिमांड' के तहत साबरमती से दिल्ली के लिए सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

बंगाल में बाबरी-स्टाइल मस्जिद की नींव रखने का कार्यक्रम आज... RAF-BSF तैनात, 3 लाख लोग जुटने का दावा
टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने दावा किया है कि शनिवार को मोरादीघी के पास 25 बीघा क्षेत्र में करीब 3 लाख लोगों की भीड़ जुटेगी. पुलिस, RAF और BSF की तैनाती के बीच प्रशासन ने इलाके को हाई सिक्योरिटी जोन घोषित कर दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति को रूसी भाषा में भगवद गीता का एक विशेष संस्करण भेंट किया है. इससे पहले, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को भी गीता का संस्करण दिया जा चुका है. यह भेंट भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को साझा करने का प्रतीक है, जो विश्व के नेताओं के बीच मित्रता और सम्मान को दर्शाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कई अनोखे और खास तोहफे भेंट किए हैं. इनमें असम की प्रसिद्ध ब्लैक टी, सुंदर सिल्वर का टी सेट, सिल्वर होर्स, मार्बल से बना चेस सेट, कश्मीरी केसर और श्रीमद्भगवदगीता की रूसी भाषा में एक प्रति शामिल है. इन विशेष तोहफों के जरिए भारत और रूस के बीच गहरे संबंधों को दर्शाया गया है.







