
'जीरो एरर एग्जाम के लिए सरकार प्रतिबद्ध, जांच के लिए बनाएंगे हाई लेवल कमेटी', NEET पेपर लीक पर बोले शिक्षामंत्री
AajTak
NEET को लेकर मचे घमासान के बीच शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी. शिक्षामंत्री ने कहा कि सरकार जीरो एरर परीक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार जांच के लिए एक हाई लेवल कमेटी गठित करने जा रही है.
NEET को लेकर मचे घमासान के बीच शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी. शिक्षामंत्री ने कहा कि सरकार जीरो एरर परीक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार जांच के लिए एक हाई लेवल कमेटी गठित करने जा रही है. कमेटी NTA पर सिफारिश देगी. छात्रों का हित हमारी प्राथमिकता है. इसमें कोई समझौता नहीं होगा. सरकार किसी गुनहगार को नहीं छोड़ेगी. शिक्षामंत्री ने कहा कि सरकार एक हाई लेवल कमेटी का गठन कर रही है, जो NTA स्ट्रक्चर, पारदर्शिता और में बेहतरी लाने पर काम करेगी. उन्होंने कहा कि NTA के काम करने का तरीका Zero error वाला है. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे इस मुद्दे पर अफ़वाह न फैलाएं. कोई ग़लत टिप्पणी न करें. हम किसी भी तरह के संशोधन के लिए तैयार हैं.
UGC-NET को लेकर क्या बोले शिक्षामंत्री?
शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने UGC-NET परीक्षा को लेकर कहा कि I4C ने दोपहर 3 बजे रिपोर्ट दी कि परीक्षा के पेपर डार्क वेब पर लीक हो गए थे. हमने जब इसका मिलान किया और पाया कि क्वेश्चन पेपर एक जैसे थे. उन्होंने कहा कि लीक हुए क्वेश्चन पेपर टेलीग्राम पर थे. उन्होंने कहा कि हम एक कानून बनाएंगे, लेकिन इस मामले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय के संगठन (I4C-Indian Cyber Crime Coordination Centre) ने डार्क नेट पर लीक के बारे में विस्तृत जानकारी दी थी.
UGC-NET की परीक्षा 19 जून को हो गई थी कैंसिल
बता दें कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने यूजीसी-नेट परीक्षा को आयोजित होने के एक दिन बाद 19 जून को रद्द करने की घोषणा की थी. शिक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया था कि आशंका है कि परीक्षा की शुचिता से समझौता किया गया है.

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव पिछले साल गोल्ड तस्करी मामले में गिरफ्तार हुई थी. तब इस बात से सनसनी फैल गई थी कि उनके पिता कर्नाटक के डीजीपी हैं और इसका रोब दिखाते हुए वह एयरपोर्ट से घर जाने के लिए स्थानीय पुलिसकर्मियों का सहयोग लेती थी. अब वही डीजीपी पिता रामचंद्र राव महिलाओं के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में हैं और एक बार फिर से रान्या राव की चर्चा शुरू हो गई है.

'भारत से प्यार है, लेकिन अमेरिका ने मेरी जिंदगी बदल दी'... अमेरिका में रहने वाले युवक की पोस्ट वायरल
वेणु अमेरिका में रहते हैं और एक इंवेस्टर हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिका आने के बाद उनकी सोच और जिंदगी बदल गई. यहां मेहनत, अनुशासन और धैर्य की बहुत कद्र होती है. जो ईमानदारी से मेहनत करता है और जोखिम लेने को तैयार है, वह आगे बढ़ सकता है.

चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। 19 जनवरी 2026 को चांदी तीन लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. 2004 में चांदी की कीमत मात्र दस हजार रुपये प्रति किलो थी, जो अब तीन सौ गुना बढ़ चुकी है. अगर ये रफ्तार जारी रही तो 2030 तक चांदी बारह लाख रुपये प्रति किलो, 2040 तक एक करोड़ और 2050 तक तीन से पाँच करोड़ रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है.










