
जिस तकनीक से 58 की उम्र में सिद्धू मूसेवाला की मां हैं प्रेग्नेंट, जानें क्या है वो
AajTak
सिद्धू मूसेवाला की मां की प्रेग्नेंसी की खबर के बाद ये चर्चा चल पड़ी है कि क्या 50 साल से ऊपर की उम्र की महिलाएं आईवीएफ के जरिए बच्चा कंसीव कर सकती हैं. अगर ऐसा हो सकता है तो क्या यह उनके लिए कितना सेफ हैं और क्या सावधानियां बरतनी जरूरी है.
दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां अगले महीने बच्चे को जन्म देने वाली हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मूसेवाला की मां ने 58 साल की उम्र में प्रेग्नेंसी के लिए आईवीएफ तकनीक का सहारा लिया है. हालांकि, इसको लेकर अभी तक उनके माता-पिता की तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं सामने आया है. बता दें कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे. मई 2022 में उनका बेरहमी से कत्ल कर दिया गया था. इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली थी.
सिद्धू मूसेवाला की मां की प्रेग्नेंसी की खबर से कई लोग हैरान भी हैं. लोगों के मन में ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या 50 साल से ऊपर की उम्र की महिलाएं आईवीएफ के जरिए बच्चा कंसीव कर सकती हैं. अगर ऐसा हो सकता है तो यह उनके लिए कितना सेफ है और क्या सावधानियां बरतनी जरूरी है. इनके जवाब ढूंढने से पहले IVF के बारे में अच्छी तरह से जानना जरूरी है.
क्या है IVF?
IVF यानी इन विट्रो फर्टिलाइजेशन. इसे आम भाषा में टेस्ट ट्यूब बेबी भी कहा जाता है. इस तकनीक में महिला की अंडेदानी से अंडे निकालकर उनका पुरुष के स्पर्म के साथ फैलोपियन ट्यूब में फर्टिलाइजेशन कराया जाता है. फिर फर्टिलाइजेशन से बनने वाले भ्रूण यानी एम्ब्रायो को महिला के गर्भाशय में डाल दिया जाता है. यह उन महिलाओं के लिए वरदान साबित हुआ है जो नेचुरल तौर पर बच्चा कंसीव नहीं कर सकती हैं.
50 के पार उम्र की महिलाएं IVF अडॉप्ट करने से पहले बरते ये सावधानियां
50 के पार किसी भी महिला के गर्भधारण करने की संभावना काफी कम रहती है क्योंकि इस वक्त उनमें पीरियड्स साइकिल बनना बंद हो जाता है.. हालांकि, IVF के जरिए 50 की उम्र पार कर चुकी महिलाएं मां बन रही हैं. इसके लिए उन्हें हार्मोनल इंजेक्शन देकर उनकी गर्भाशय को एक्टिव किया जाता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस उम्र में अगर महिला मां बनना चाह रही है तो उसे पूरा बॉडी चेकअप जरूर कराना चाहिए.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












