जानिए क्या है आयरन डोम, जो फिलस्तीनी रॉकेट से बचाता है इजरायल के लोगों की जान
Zee News
इजरायल के पास एक ऐसी सुरक्षा प्रणाली है जो उसे फिलिस्तीनी रॉकेट हमलों से बचाती है.
नई दिल्ली: मई के पहले सप्ताह में इजरायल और फिलिस्तीन के बीच नए सिरे से विवाद शुरू हो गया. पुराने यरुशलम शहर में स्थिति अल अक्सा मस्जिद से शुरू हुआ विवाद दोनों देशों के बीच रॉकेट और मिसाइल हमलों तक पहुंच गया है. इसमें दोनों के आम लोगों को जान गंवानी पड़ी है. हर बार की तरह इस बार भी जान माल का ज्यादा नुकसान फिलिस्तीन को ही हुआ है. सोमवार को इजरायल द्वारा किए गए हवाई हमले में 10 बच्चों सहित 28 लोगों की जान गंवाने के बाद फिलिस्तीन ने बदले का कार्रवाई करते हुए 150 से ज्यादा रॉकेट इजरायल के ऊपर दाग दिए. हालांकि इसमें से अधिकांश रॉकेट को इजरायल ने हवा में ही मार गिराया. बावजूद इसके कुछ इजरायल के रिहायशी इलाकों तक पहुंचने में सफल रही जिसमें एक भारतीय सहित अन्य कई लोगों की जान चली गई.More Related News