
जानिए कौन हैं बरसों से Rekha की परछाईं बनकर रह रही फरजाना? अमिताभ की हेयरस्टाइल और लुक है मर्दाना!
ABP News
Rekha Personal Life: एक्ट्रेस रेखा की जिंदगी में कई रहस्य हैं. इन्हीं में से एक रहस्य का नाम फरजाना है, जो परछाईं की तरह अभिनेत्री रेखा के साथ रहती हैं.
Rekha's Secretive Life: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा (Rekha) की जिंदगी किसी रहस्य से कम नहीं है. रेखा आज भी पूरे सोल्हा श्रृंगार के साथ अक्सर कई इवेंट और पार्टीज में देखी जाती हैं, लेकिन एक सवाल हमेशा सभी के लिए एक रहस्य है कि आखिर रेखा किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं. इसी के साथ उनकी निजी जिंदगी से जुड़ा एक राज उनके साथ बरसों से परछाई बनकर रह रही एक महिला भी है.
रेखा भले ही कितनी ही बड़ी स्टार रही हों लेकिन उनकी लाइफ हमेशा रहस्यों (Rkha Personal Life) से भरी रही. आज हम आपको रेखा के एक ऐसे विवाद से रूबरू करवाएंगे जो उनकी सेक्रेटरी फरजाना से जुड़ी है. फरजाना (Farzana) कभी रेखा की हेयर स्टाइलिस्ट हुआ करती थीं, लेकिन अब वह रेखा की सोल सिस्टर कही जाती हैं. फरजाना ही एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्हें रेखा की लाइफ स्टोरी के बारे में सब कुछ पता है. फरजाना (Who Is Farzana) को रेखा का राजदार भी कहा जाता है. रेखा के साथ अक्सर पार्टियों, इवेंट्स, अवॉर्ड्स शो, यहां तक कि संसद में भी उनकी सेक्रेटरी फरजाना को देखा जाता है.
