जानिए कैसी थी IAS टाॅॅपर टीना डाबी की UPSC जर्नी, इन दिनों तलाक को लेकर सुर्खियों में
AajTak
साल 2015 की यूपीएससी टॉपर टीना डाबी छह साल बाद फिर से मीडिया की सुर्खियों में हैं. इस बार वो अपने तलाक को लेकर चर्चा में आई हैं. पढ़ाई में अव्वल रही टीना डाबी की यूपीएससी जर्नी बहुत कुछ सिखाती है, जानिए- उनकी जर्नी की ये खास बातें.
खूबसूरत नैन-नक्श, तेज दिमाग और चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रखने वाली टीना डाबी यूपीएससी 2015 बैच की टॉपर हैं. छह साल पहले टॉपर बनने के बाद वो मीडिया की सुर्खियों में आ गई थीं. सोशल मीडिया में भी उनके अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं. साल 2018 में उन्होंने 2015 बैच के सेकेंड टॉपर अतहर आमिर से शादी की थी. अब दोनों के बीच तलाक के बाद वो फिर से सुर्खियों में हैं. लाखों यूपीएससी अभ्यर्थियों की प्रेरणा बनीं टीना डाबी की यूपीएससी जर्नी बहुत कुछ सिखाती है. आइए जानें- उनकी तैयारी के बारे में. साल 2015 में महज 22 साल की टीना ने यूपीएससी टॉपर बनकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया था. टीना ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से पॉलटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है. वह डीयू के 2011-2012 के सेशन की पॉलिटिकल साइंस की टॉपर भी रही हैं. यूपीएससी में अपने मूलमंत्र के बारे में अक्सर टीना कहती हैं कि यूपीएससी की परीक्षा में किसी का कोर्स कंप्लीट नहीं होता है. कोई न कोई टॉपिक सभी के छूटते ही हैं. ऐसे में खुद को कमजोर न समझें. बस सिलेबस के मुताबिक तैयारी करने की सोचें. वर्तमान में टीना डाबी राजस्थान सरकार के संयुक्त सचिव (फाइनेंस) का पद संभाल रही हैं. बता दें कि जब देश कोविड-19 महामारी से जूझ रहा था, उस दौरान टीना डाबी के भीलवाड़ा मॉडल की काफी सराहना की गई थी. उन्होंने जिले में कोविड-19 के मामले न बढ़ें इसके लिए कई इंतजाम किए थे, जिसे दूसरे जिलों ने नजीर के तौर पर अपनाया था. टीना ने अपने काम से हमेशा ये सिद्ध किया है कि वो एक कुशल प्रशासनिक अफसर हैं.More Related News

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












