
जहरीला पानी पीने से 58 गायों की मौत, पूर्व नौकर को किया गया गिरफ्तार
ABP News
Cows Died Due to Poison: नोएडा के गांव खोदना खुर्द में रहने वाले एक व्यक्ति की 58 गायों को जहर देकर मारने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पीड़ित के यहां पहले नौकरी करता था.
Cows Died Due to Poison: नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के गांव खोदना खुर्द में रहने वाले एक व्यक्ति की 58 गायों को जहर देकर मारने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पीड़ित के यहां पहले नौकरी करता था. नौकरी से निकाले जाने की वजह से उसने गोवंश को जहर देकर उनकी हत्या कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि गांव खोदना खुर्द में रहने वाले ओमवीर नागर की डेरी है, जहां उन्होंने गाय पाल रखी है. उन्होंने बताया कि ओमवीर नागर की 58 गाय पांच दिनों में संदिग्ध अवस्था में मर गईं. उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने पशु चिकित्सकों की टीम को बुलाकर जांच करवाया, तो पता चला कि गायों की मौत जहर खाने से हुई है.
