
जब Kapil Sharma ने स्टेज पर चढ़कर जसपिंदर नरुला को गले लगाया, सुनाया दिलचस्प किस्सा
AajTak
कपिल शर्मा ने उनके इंट्रोडक्शन में कहा कि- जब ये बॉलीवुड इंडस्ट्री में आईं तो इन्होंने प्यार तो होना ही था फिल्म में काम किया. अब ये हमारे शो में आई हैं तो भी प्यार ही होना है. प्यार तो होना ही था लोगों को आपसे और हम आपको बहुत प्यार करते हैं.
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में हर हफ्ते कोई नया महमान आता है. हाल ही में लोहड़ी के मौके पर शो में सिंगर जसपिंदर नरुला आईंं. कपिल शर्मा, जसपिंदर के बहुत बड़े फैन रहे हैं. उन्होंने जोरदार तालियों के साथ शो में जसपिंदर नरुला जी का स्वागत किया गया. कपिल शर्मा ने उनके इंट्रोडक्शन में कहा कि- जब ये बॉलीवुड इंडस्ट्री में आईं तो इन्होंने 'प्यार तो होना ही था' फिल्म में काम किया. अब ये हमारे शो में आई हैं तो भी प्यार ही होना है. प्यार तो होना ही था लोगों को आपसे और हम आपको बहुत प्यार करते हैं.

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












