
जब मरे हुए बेटे को जीवित करना चाहती थी मां, बुद्ध की एक सीख ने बदल दी सोच
AajTak
एक दिन, एक महिला बुद्ध के पास पहुंची. उसके चेहरे पर गहरा दुख था, आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे और उसकी गोद में उसका मृत पुत्र था. गौतम बुद्ध से वह बोली “प्रभु, मेरी सहायता कीजिए, मेरे बच्चे को फिर से जीवित कर दीजिए.” महिला की बात सुनकर बुद्ध मौन हो गए थे.
गौतम बुद्ध, जिन्हें बौद्ध धर्म का प्रवर्तक माना जाता है, न केवल एक धार्मिक गुरु थे बल्कि शांति, करुणा और अहिंसा के प्रतीक भी थे. उनका जन्म 563 ईसा पूर्व लुंबिनी (वर्तमान नेपाल) में हुआ था और ज्ञान प्राप्ति के बाद वे “बुद्ध” के नाम से प्रसिद्ध हुए. 35 वर्ष की आयु में बोधगया में उन्होंने सत्य की अनुभूति की और एक तपस्वी से विश्वगुरु बन गए. उन्होंने अहिंसा, दुःख के कारण और मोक्ष के मार्ग को समझाकर मानवता को एक नई दृष्टि दी.
हर वर्ष वैशाख पूर्णिमा के दिन बुद्ध जयंती मनाई जाती है. यही वह पावन दिन है जब उनका जन्म, ज्ञान प्राप्ति और महापरिनिर्वाण तीनों घटित हुए थे. इस दिन को बुद्ध पूर्णिमा के रूप में भी जाना जाता है और यह विश्वभर में करुणा और शांति के संदेश का प्रतीक है.
लेकिन बुद्ध का जीवन केवल उपदेशों का नहीं, अनुभवों का भी है. एक ऐसा ही मार्मिक घटना हमें यह सिखाती है कि कैसे वे अपने शिष्यों और आम जन को जीवन का असली अर्थ समझाते थे. चाहे वह पीड़ा में डूबी एक मां ही क्यों न हो.
एक बार एक महिला बुद्ध के पास पहुंची. उसके चेहरे पर गहरा दुख था, आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे और उसकी गोद में उसका मृत पुत्र था. गौतम बुद्ध से वह बोली “प्रभु, मेरी सहायता कीजिए, मेरे बच्चे को फिर से जीवित कर दीजिए.” महिला की बात सुनकर बुद्ध मौन हो गए. थोड़ी देर बाद उस बिलखती हुई महिला की ओर देखकर बुद्ध ने बड़ी शांति से कहा “मैं तुम्हारे पुत्र को जीवन दे सकता हूं, लेकिन एक शर्त है. मुझे एक मुठ्ठी सरसों के दाने लाकर दो- ऐसे घर से, जहां कभी किसी की मृत्यु न हुई हो.”
महिला को यह कार्य सरल लगा. वह तुरंत गांव-गांव, घर-घर घूमने लगी. हर द्वार पर जाकर उसने एक ही सवाल किया “क्या आपके घर में कभी किसी की मृत्यु नहीं हुई?” उसे हर घर से एक जैसे ही उत्तर मिले. किसी घर में पिता नहीं रहे. कहीं मां चल बसी. कहीं भाई, बहन या संतान को खोया गया था. हर घर की अपनी एक दुखद गाथा थी. जैसे-जैसे वह महिला इन कहानियों को सुनती गई. उसका दृष्टिकोण बदलता गया. वह यह समझने लगी कि मृत्यु तो प्रत्येक जीवन का हिस्सा है. कई घरों का दौरा करने के बाद जब वो महिला खाली हाथ वापस बुद्ध के पास लौटी तो उसकी आंखों में आंसू थे. लेकिन अब उनमें केवल शोक नहीं, बोध भी था.
महिला को खाली हाथ देखकर बुद्ध बोले “क्यों बहन, सरसों के दाने लाई?” भगवान का सवाल सुन महिला कुछ न कह सकी. वह बुद्ध के चरणों में बैठ गई और रोने लगी. अब वह जान चुकी थी कि जीवन और मृत्यु दोनों ही शाश्वत सत्य हैं और मोह ही पीड़ा का कारण है. बुद्ध ने उसे करुणा से आशीर्वाद दिया. अब वह मां अपने मृत पुत्र का अंतिम संस्कार करने के लिए निकल पड़े. इस बार केवल एक शव नहीं, बल्कि समझ और शांति के साथ.

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव पिछले साल गोल्ड तस्करी मामले में गिरफ्तार हुई थी. तब इस बात से सनसनी फैल गई थी कि उनके पिता कर्नाटक के डीजीपी हैं और इसका रोब दिखाते हुए वह एयरपोर्ट से घर जाने के लिए स्थानीय पुलिसकर्मियों का सहयोग लेती थी. अब वही डीजीपी पिता रामचंद्र राव महिलाओं के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में हैं और एक बार फिर से रान्या राव की चर्चा शुरू हो गई है.

'भारत से प्यार है, लेकिन अमेरिका ने मेरी जिंदगी बदल दी'... अमेरिका में रहने वाले युवक की पोस्ट वायरल
वेणु अमेरिका में रहते हैं और एक इंवेस्टर हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिका आने के बाद उनकी सोच और जिंदगी बदल गई. यहां मेहनत, अनुशासन और धैर्य की बहुत कद्र होती है. जो ईमानदारी से मेहनत करता है और जोखिम लेने को तैयार है, वह आगे बढ़ सकता है.

चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। 19 जनवरी 2026 को चांदी तीन लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. 2004 में चांदी की कीमत मात्र दस हजार रुपये प्रति किलो थी, जो अब तीन सौ गुना बढ़ चुकी है. अगर ये रफ्तार जारी रही तो 2030 तक चांदी बारह लाख रुपये प्रति किलो, 2040 तक एक करोड़ और 2050 तक तीन से पाँच करोड़ रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है.










