
जंगल की सैर पर मौनी रॉय, हुआ चीता से सामना! दहाड़ सुन जान बचाकर भागीं
AajTak
मौनी रॉय के साथ एक हादसा होते होते बचा. वो जंगल की सैर पर थीं जहां उन्हें चीता की आवाज सुनाई दी. वो अपने साथियों के साथ वहां से जान बचाकर भागीं. इस बारे में मौनी ने इंस्टाग्राम पर बताया है, और अपने ट्रेक की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय हाल ही में जान बचाकर भागने पर मजबूर हो गई थीं. क्योंकि लगभग उनका सामना एक जंगली जानवर से हो ही गया था. मौनी को हाल ही में एक जंगल ट्रेक के दौरान एक डरावना अनुभव हुआ. जो सफर शुरुआत में प्रकृति के बीच एक शांत सैर जैसा लग रहा था, वो अचानक डर और घबराहट में बदल गया.
जंगली जानवर से टकराईं!
मौनी ने इस बारे में अपने इंस्टाग्राम पर बयां किया. फोटोज शेयर कर एक्ट्रेस ने इस बारे में बताया. शनिवार को मौनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी ट्रेक की कुछ तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीरों के साथ उन्होंने बताया कि जंगल में चलते समय उनके साथ क्या हुआ.
मौनी ने लिखा- आज जंगल में ट्रेकिंग करने गए थे. ऊपर-नीचे चले, झरनों के बीच से गुजरे, एक तेंदुए/चीता की दहाड़ सुनी और जान बचाकर भागे. सभी को छुट्टियों की शुभकामनाएं.
इसी के साथ मौनी ने अपने ट्रेक की कई फोटोज शेयर कीं, जहां वो चीता प्रिंट पैंट के साथ स्वेटर पहने कैजुअल लुक लिए दिखाई दीं. वो जंगल के बीचोंबीच बैठीं नेचर का लुत्फ उठाती दिखीं. एक्ट्रेस का कैप्शन पढ़कर फैंस को चिंता हो गई कि मौनी ठीक है कि नहीं. कमेंट सेक्शन में जहां कुछ फैंस ने तारीफ की तो वहीं कुछ हालचाल पूछते दिखाई दिए.
खुद बनाया था खाना

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान 60 साल के हो गए हैं. जिन्होंने तीन दशकों से ज्यादा समय तक हिंदी सिनेमा पर राज किया. जिनके नाम भर से ही सिनेमा भर जाते हैं. लेकिन उनकी कहानी सिर्फ फिल्मों की नहीं है, बींग ह्यूमन के जरिए उन्होंने शौहरत को इंसानियत से जोड़ा. कभी ईलाज, कभी शिक्षा, हजारों जिंदगियों के लिए उम्मीद बने.












