
चैत्र नवरात्रि का आठवां दिन आज, मां महागौरी के दर्शन-पूजन को उमड़ी भक्तों की भीड़, देखें
AajTak
आज चैत्र नवरात्रि की आठवां दिन है. नवदुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की आज उपासना हो रही है. महापर्व नवरात्रि के आठवें दिन जगह-जगह और शहर-शहर शानदार सजावट की गई है. दिल्ली के कई मंदिरों से खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. देखें वीडियो.

अरब देशों ने 56 हजार पाकिस्तान के भिखारियों को उनके देश डिपोर्ट कर दिया. अक्सर पाकिस्तान से तीर्थ के लिए सऊदी अरब और UAE जैसे देश जाने वाले लोग वहां भीख मांगने लगते हैं. यह पूरा काम संगठित तौर पर होता है. पाकिस्तान से लेकर मिडिल-ईस्ट तक इसका पूरा नेटवर्क फैला हुआ है. ऐसे में समझते हैं पाकिस्तान के भिखारियों की कमाई का पूरा अंकगणित.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक वेल-फर्निश्ड घर पूरा का पूरा ट्रक पर लदा हुआ सड़क से गुजरता नजर आ रहा है. आमतौर पर लोग घर बदलते वक्त सामान शिफ्ट करते हैं, लेकिन यहां तो छत, दीवारें और खिड़कियों समेत पूरा घर ही शिफ्ट किया जा रहा है. इस अनोखे नजारे ने लोगों को हैरान कर दिया है











