
चेन्नई में मेडिकल कॉलेज में युवक की बेरहमी से हत्या, तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
AajTak
चेन्नई के केझपाक्कम सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दिनदहाड़े हुई एक युवक की नृशंस हत्या ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. मैटरनिटी वार्ड तक घुसकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. इस घटना को लेकर DMK सरकार पर तीखा राजनीतिक हमला भी तेज हो गया है.
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के केझपाक्कम सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आधी नामक एक युवक की अस्पताल परिसर के भीतर ही बेरहमी से हत्या कर दी गई. आरोप है कि हेलमेट पहने तीन बदमाश मैटरनिटी वार्ड में घुस आए. आधी पर धारदार हथियारों से हमला कर मौके से फरार हो गए.
जानकारी के मुताबिक, आधी नामक युवक अस्पताल में एक महिला से मिलने आया था, जिसने हाल ही में बच्चे को जन्म दिया था. उसी दौरान बदमाशों ने उसे निशाना बनाया. वारदात के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई. अब तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं.
इस मामले को लेकर कहा गया है कि मारे गए आधी के खिलाफ पहले से 9 आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें एक हत्या का केस भी शामिल था. आरोप लगाया गया कि ऐसे आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों पर चौबीसों घंटे निगरानी होनी चाहिए थी. यदि ऐसा होता, तो दिनदहाड़े हुए इस जघन्य हत्याकांड को रोका जा सकता था.
इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े हुए हैं. आरोप है कि केझपाक्कम जैसे बड़े सरकारी अस्पताल में, जहां रोज हजारों मरीज आते-जाते हैं, पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम नहीं थे. यही वजह रही कि बदमाश मैटरनिटी वार्ड तक पहुंच गए. इतना ही नहीं लोगों की मौजूदगी के बीच हत्या के बाद आसानी से फरार हो गए.
इस घटना को लेकर PMK नेता अंबुमणि रामदास ने DMK सरकार पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अस्पताल, स्कूल और सार्वजनिक स्थान अब सुरक्षित नहीं बचे हैं. उन्होंने किंडी अस्पताल में डॉक्टर पर चाकू से हमले और तंजावुर सरकारी स्कूल में शिक्षक की हत्या का भी जिक्र किया.
अंबुमणि रामदास का आरोप है कि DMK शासन में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. हालात ऐसे हो गए हैं कि राज्य में औसतन हर दिन पांच हत्याएं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु और उसके लोगों की सुरक्षा के लिए DMK को सत्ता से हटाना जरूरी है.

पाकिस्तान ने परमाणु बम पर अपनी एक अहम पॉलिसी का खुलासा किया है. पाकिस्तान ने माना है कि वो परंपरागत युद्ध में भारत से नहीं जीत सकता है, इसलिए वो 'नो फर्स्ट यूज' पॉलिसी पर हस्ताक्षर नहीं कर रहा है. सीनियर पाकिस्तानी पत्रकार नजम सेठी ने कहा है कि पाकिस्तान का परमाणु बम अमेरिका और इजरायल के खिलाफ नहीं बल्कि भारत के खिलाफ है.

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति क्षेत्र में इस समय भीषण शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है. लगातार तापमान गिरने के कारण पूरा क्षेत्र ठंड की चपेट में है और चंद्रभागा नदी कई जगहों पर जम चुकी है. नदी में बर्फ के टुकड़े बहते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं. यह शीतलहर स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो रही है, क्योंकि तापमान में तेजी से गिरावट के कारण दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त गुजरात दौरे पर हैं, जहां वे साबरमती आश्रम सहित कई जगहों का दौरा कर रहे हैं. उसी दौरान जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मेर्ज भी भारत आए हैं. पीएम मोदी और चांसलर फ्रेडरिक मेर्ज ने अहमदाबाद में काइट फेस्टिवल 2026 में हिस्सा लिया. इस खास मौके पर दोनों नेताओं ने साथ पतंग भी उड़ाई. देखेें.

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, डीजीपी राजीव कुमार और कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. ED ने आरोप लगाया है कि 8 जनवरी 2026 को I-PAC और प्रतीक जैन के ठिकानों पर हुई वैधानिक छापेमारी के दौरान जांच में बाधा डाली गई, सबूतों से छेड़छाड़ हुई और जब्त डिजिटल उपकरण जबरन ले लिए गए.









