
चर्चा में 'सबसे लंबा इंसान', 8 फीट 3 इंच हाइट ने बनाया सेलिब्रिटी
AajTak
Acromegaly की वजह से सुल्तान कोसेन की लंबाई अन्य लोगों की अपेक्षा ज्यादा है. वह दुनिया के सबसे लंबे पुरुष हैं. इसी कारण उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. हाल में वह ग्लोबल टूर के तहत ब्रिटेन और अमेरिका की यात्रा पर गए. अब तक वह दुनिया के 100 से ज्यादा देश घूम चुके हैं. मूलत: वह तुर्की के एक गांव के रहने वाले हैं.
दुनिया के सबसे लंबे इंसान सुल्तान कोसेन (Sultan Kosen) चर्चा में हैं. वे एक ग्लोबल टूर पर निकले हैं. लंबाई की वजह से सुल्तान का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. उनकी लंबाई 8 फीट 3 इंच है. इसी कारण वह चर्चा में रहते हैं. हाथ की लंबाई के मामले में भी वह दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं. उनके हाथ की लंबाई 27.5 सेमी है. हाल में जब ब्रिटेन, रोमानिया और अमेरिका की यात्रा पर गए तो उनके साथ सेल्फी खिंचाने के लिए लोगों की भीड़ लग गई.
बीते हफ्ते सुल्तान ग्लोबल टूर के तहत लंदन पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने अपने देश तुर्की के खानपान और कल्चर को प्रमोट किया. टूर के अगले पड़ाव के तहत वह अमेरिका गए. 39 साल के सुल्तान तुर्की के पूर्वी प्रोविंस मारदिन के डेडे के रहने वाले हैं. 13 साल से वह 'दुनिया के सबसे लंबे पुरुष' के तौर पर काबिज हैं.
क्यों हैं सुल्तान की लंबाई ज्यादा? सुल्तान की इतनी लंबाई की वजह Acromegaly कंडीशन है. इस कंडीशन में किसी भी शख्स के हाथ, पैर, चेहरे में Pituitary Gland से हार्मोन का ओवर प्रोडक्शन होता है. इसी परिस्थिति के कारण सुल्तान की लंबाई ज्यादा है.
सुल्तान ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस बीमारी के बारे में उन्हें 1989 में पता चला था. इसी वजह से उनकी देखने की क्षमता भी खराब होती चली गई. जब यह दिक्कत बढ़ी तो उन्होंने इस बारे में परिवार को बताया. इसके बाद परिजन उन्हें डॉक्टर के पास लेकर गए. डॉक्टर ने उनके सिर का स्कैन किया था.
डॉक्टर ने तब सुल्तान को बताया था कि उनके सिर में मौजूद Pituitary Gland में ट्यूमर है. इस वजह से हड्डियां तो बढ़ती है, लेकिन शरीर कमजोर होता है. आमतौर पर मरीजों में ये दिक्कत तब होती है, जब वह वयस्कता की ओर बढ़ रहा होता है.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












