
'चटपट ज्ञान' के बाद कैडबरी का एड, 10 साल के 'Gully Boy' का क्रिकेट वाला वीडियो वायरल
AajTak
मुंबई के 10 साल के चटपट (Chatpat Video) का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. चटपट ने इस बार कैडबरी (Cadbury Chocolate) चॉकलेट के एड को कॉपी किया है.
टपोरी स्टाइल में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाले मुंबई के 10 साल के चटपट (Chatpat Video) का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. चटपट ने इस बार कैडबरी (Cadbury Chocolate) चॉकलेट के एड को कॉपी किया है. जिसमें वह कैबडरी से अनोखे अंदाज में डोनेशन देने की अपील करते हुए नजर आ रहा है. आइए जानते हैं क्या है वीडियो में...

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












