
घरों की दीवारों पर ही लिख दिए प्राइमरी क्लास के पाठ, जबलपुर के शिक्षक की अनूठी पहल
AajTak
Jabalpur Teacher Initiative: शिक्षक दिवस के मौके पर इस अनोखी पहल की खास तारीफ हो रही है. शिक्षक ने इंटरेक्टिव टेक्स्ट और तस्वीरों के माध्यम से प्राइमरी कक्षा का पूरा सिलेबस घरों की दीवार पर उकेर दिया. बच्चे कहीं से भी गुजरते हुए दीवारों पर लिखा पाठ पढ़ते हैं और याद करते हैं.
Primary School Syllabus on House wall: मध्य प्रदेश में जबलपुर के एक शिक्षक की अनूठी पहल की हर तरफ चर्चा हो रही है. शिक्षक में प्राइमरी कक्षा के सिलेबस यानी पहाड़े, शरीर के अंगों के नाम, फल-सब्जियों के नाम, पक्षियों के नाम आदि घरों की दीवार पर ही बना दिए ताकि बच्चे आते-जाते हर समय उसे देखें याद कर सकें.
शिक्षक दिवस के मौके पर इस अनोखी पहल की खासी तारीफ हो रही है. शिक्षक ने इंटरेक्टिव टेक्स्ट और तस्वीरों के माध्यम से प्राइमरी कक्षा का पूरा सिलेबस घरों की दीवार पर उकेर दिया. इससे बच्चों के बीच बेसिक शिक्षा के प्रति जागरुकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है.
ये अनोखा प्रयास करने वाले शिक्षक ने एजेंसी को बताया, 'इलाके के 80 फीसदी घरों का निर्माण पीएम आवास योजना के तहत किया गया है. ऐसे में हमने लोगों से उनके घरों की दीवारों पर कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाओं का सिलेबस लिखने की बात कही ताकि बच्चे खेलते खेलते भी पढ़ाई कर सकें.'
घरों की दीवारों पर हिंदी-अंग्रेजी दोनो भाषाओं में और तस्वीरों के माध्यम से भी कक्षा 5वीं तक के कई चैप्टर बनाए गए हैं. बच्चे गली से गुजरते हुए भी इन्हें पढ़ते हैं और याद करते हैं. दीवारों पर सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी, गणित समेत सभी विषयों के पाठ लिखे गए हैं.

10-12 साल के लड़के और अश्लील कमेंट...जॉगिंग के दौरान युवती के साथ छेड़छाड़, वीडियो शेयर कर उठाए सवाल
बेंगलुरु के पास अवलाहल्ली जंगल में सुबह जॉगिंग कर रही रितिका सूर्यवंशी ने आरोप लगाया कि 10 से 13 साल के कुछ लड़कों ने उनके पहनावे और शरीर को लेकर अश्लील टिप्पणियां कीं. रितिका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि शुरुआत में उन्होंने बच्चों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब बात बढ़ी तो उन्होंने उनका सामना किया.

Aaj 21 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 21 जनवरी 2026, दिन- बुधवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र दोपहर 13.58 बजे तक फिर शतभिषा नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.19 बजे से दोपहर 15.01 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.33 बजे से दोपहर 13.52 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

राजस्थान SOG ने OMR फ्रॉड मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए RSSB के टेक्निकल हेड संजय माथुर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि 2018 की तीन भर्ती परीक्षाओं में OMR शीट और रिजल्ट से छेड़छाड़ कर अयोग्य उम्मीदवारों के अंक बढ़ाए गए. जांच में फोटोशॉप के जरिए हेरफेर, रिश्वतखोरी और आपराधिक साजिश का खुलासा हुआ है. मामले में IPC, आईटी एक्ट और राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर जांच जारी है.










