
घरेलू हिंसा से लेकर दहेज मांगने तक, इन एक्ट्रेसेज के लिए स्यापा बनी शादी
AajTak
बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक में हम सभी को कई लव स्टोरीज सुनने को मिली है. कई एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने सपनों के राजकुमार से धूमधाम से शादी की. हालांकि हर किसी की शादी बहुत अच्छी नहीं चली. आज हम आपको ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेज के बारे में बताने जा रहे हैं.
बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक में हम सभी को कई लव स्टोरीज सुनने को मिली है. कई एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने सपनों के राजकुमार से धूमधाम से शादी की. हालांकि हर किसी की शादी बहुत अच्छी नहीं चली. आज हम आपको ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेज के बारे में बताने जा रहे हैं. नुसरत जहां : एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने अपने पति निखिल जैन संग अपनी शादी को अमान्य बताया है. साथ ही नुसरत ने खुलासा किया है कि निखिल उनके पैसों का गलत इस्तेमाल करते थे. नुसरत ने कहा कि उनके पति और ससुराल वालों ने उन्हें शादी में मिले पुश्तैनी जेवर भी रख लिये हैं.More Related News

उस्तारा-सपना दीदी का रोमांटिक एंगल गलत, गैंगस्टर के परिवार ने दी 'ओ रोमियो' मेकर्स को धमकी? जानें सच
शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो विवादों में घिर गई है. गैंगस्टर हुसैन शेख उर्फ उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने धमकियों के आरोपों पर सफाई दी और फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.












