
ग्राउंड रिपोर्टः गाड़ियां, किताबें, फाइलें सब कुछ खाक... मणिपुर में आगजनी के बाद केंद्रीय मंत्री के घर का मंजर
AajTak
मणिपुर पिछले 45 दिन से सुलग रहा है. भीड़ दिन-ब-दिन हिंसक होती जा रही है. अब भीड़ ने टारगेट किया है केंद्रीय मंत्री का घर. बताया जा रहा है कि करीब 1000 लोगों की भीड़ आई और जो दिखा उसे आग के हवाले कर दिया. इससे पहले भीड़ ने मणिपुर सरकार में मंत्री नेमचा किपगेन के घर को भी जला दिया था.
मणिपुर में हिंसा शुरू हुए 45 से ज्यादा दिन हो चुके हैं, लेकिन नफरत की आग आज भी राज्य में सुलग रही है. यहां हिंसा में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, 10 हजार से ज्यादा लोगों के घर जलाए जा चुके हैं. हजारों लोग अपना घर छोड़ चुके हैं. आलम ये है कि गुरुवार रात को भीड़ ने केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री आरके रंजन का घर भी फूंक डाला. जब आजतक केंद्रीय मंत्री के घर पहुंचा, तो वहां तबाही का मंजर नजर आया. जली हुई गाडियां, अधजली फाइलें और दीवारों पर धुएं की कालिख हालात बयां कर रही थीं.
हिंसक भीड़ को जो कुछ सामने दिखा उसे तबाह कर दिया. आग लगा दी. गाड़ी हो या अनाज की बोरियां. सब आग के हवाले कर दिया है. भीड़ ने ये हिंसा उस वक्त की जब घर में कोई भी मौजूद नहीं था. भीड़ ने घर पर पेट्रोल बम फेंके. भीड़ ने किताबें-फाइलें जला दी गईं. इन अधजली किताबों से अभी भी धुआं उठ रहा है. घर की खिड़कियों के शीशे टूटे हुए हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब एक हजार लोगों की भीड़ आई और उसने केंद्रीय मंत्री के घर पर हमला करना शुरू कर दिया. साथ ही कहा कि जब ये घटना हुई तब मंत्री के घर का कोई सदस्य मौजूद नहीं था, लेकिन सुरक्षाकर्मी मौजूद थे. हालांकि भीड़ ने सिक्योरिटी को निष्क्रिय कर दिया.
हालांकि इस घटना के बाद आरके रंजन सिंह ने कहा कि मैं स्तब्ध हूं. मणिपुर में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह फेल हो गया है. उन्होंने कहा कि मैं 3 मई (जब राज्य में जातीय संघर्ष शुरू हुआ) से शांति लाने और हिंसा रोकने की कोशिश कर रहा हूं. यह सब दो समुदायों के बीच गलतफहमी है. उन्होंने कहा कि अगर इसे धार्मिक एंगल से जोड़ा जाए तो मैं एक हिंदू हूं. हमलावर हिंदू थे. इसलिए, यह धार्मिक नहीं है. बल्कि भीड़ ने हिंसा की है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने शांति समिति का गठन किया है, प्रक्रिया जारी है. उन्होंने कहा कि वह घर मेरी अपनी मेहनत की कमाई से बना था. मैं भ्रष्ट नहीं हूं. इस शासन में कोई भी भ्रष्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार सभी समुदायों से बात करेगी और कोई रास्ता निकालेगी.
सीएम ने की हिंसा की निंदा

जिस शहर की फायरब्रिगेड के पास छोटे से तालाब के पानी से एक शख्स को निकालने के लिए टूल नहीं है, वह किसी बड़े हादसे से कैसे निबटेगा. युवराज मेहता की मौत ने नोएडा की आपदा राहत तैयारियां की कलई खोल दी है. सवाल यह है कि जब नोएडा जैसे यूपी के सबसे समृद्ध शहर में ये हालात हैं तो बाकी शहर-कस्बों की स्थिति कितनी खतरनाक होगी.

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के कारण कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी इंप्रवूमेंट (CAQM) ने GRAP-3 पाबंदियां हटा दी हैं. AQI में सुधार के चलते अब कंस्ट्रक्शन और आवाजाही पर लगी पाबंदियों में राहत मिली है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में AQI 'एवरेज' से 'खराब' श्रेणी में रह सकता है, जिसके कारण GRAP-3 के तहत गंभीर पाबंदियां लागू नहीं की जाएंगी.

AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने स्पष्ट किया है कि मुसलमानों ने अब फैसला कर लिया है कि वे अब किसी भी ऐसे व्यक्ति को समर्थन नहीं देंगे जो केवल जातीय विभाजन करता है, बल्कि वे उस नेता के साथ जाएंगे जो विकास की बात करता है. उनका यह बयान समाज में सकारात्मक बदलाव और विकास को प्राथमिकता देने की दिशा में है. मुसलमान अब ऐसे नेताओं के साथ खड़े होंगे जो उनकी बेहतरी और समाज के समग्र विकास के लिए काम करें.










