
गौतम अडानी ने दोबारा क्यों की मुलाकात? उठ रहे सवालों पर शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी
AajTak
शरद पवार और गौतम अडानी के बीच यह मुलाकात तकरीबन आधे घंटे तक चली थी. भले ही शरद पवार ने इस बैठक को टेक्निकल कहकर टाल दिया हो, लेकिन महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हैं. इससे पहले भी पवार हिंडनबर्ग रिपोर्ट के मामले में गौतम अडानी का बचाव कर चुके हैं.
अडानी ग्रुप के चेयरमैन और देश के सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी ने गुरुवार को एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में तमाम चर्चाएं शुरू हो गईं. हालांकि, यह पहला मौका नहीं था, जब अडानी ने इस तरह से पवार के आवास 'सिल्वर ओक' में जाकर उनसे मुलाकात की. इससे पहले अडानी और पवार के बीच अप्रैल में भी मुलाकात हुई थी.
महाराष्ट्र में जारी चर्चाओं के बीच शरद पवार ने पहली बार गौतम अडानी के मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है. शरद पवार ने इस मुलाकात को टेक्निकल बताया है. उन्होंने बताया कि सिंगापुर से कुछ प्रतिनिधिमंडल मेरे पास आए थे और वे किसी तकनीकी मुद्दे पर उद्योगपति गौतम अडानी से मिलना चाहते थे. ऐसे में गौतम अडानी और सिंगापुर के प्रतिनिधिमंडल के बीच मुलाकात थी. हालांकि, यह एक तकनीकी मामला था. इसलिए मुझे इसके बारे में ज्यादा समझ नहीं है.
शरद पवार और गौतम अडानी के बीच यह मुलाकात तकरीबन आधे घंटे तक चली थी. भले ही शरद पवार ने इस बैठक को टेक्निकल कहकर टाल दिया हो, लेकिन महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हैं. इससे पहले भी पवार हिंडनबर्ग रिपोर्ट के मामले में गौतम अडानी का बचाव कर चुके हैं.
दरअसल, अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग ने पिछले दिनों गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर मार्केट में हेरफेर और अकाउंट में धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई है. हालांकि, गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप ने आरोपों को निराधार और भ्रामक बताया था. उन्होंने दावा किया कि इस रिपोर्ट में जनता को गुमराह किया गया. अडानी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर SEBI ने इस मामले में जांच कर रिपोर्ट भी पेश की थी.
उधर, अडानी के मुद्दे पर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है. बजट सत्र में भी अडानी मुद्दे पर खूब हंगामा हुआ था. सदन में 19 विपक्षी पार्टियों ने अडानी के मुद्दे पर जेपीसी की मांग करते हुए मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. राहुल गांधी भी लगातार सदन के अंदर और बाहर से इस मुद्दे पर सरकार को घेरते नजर आए. लेकिन शरद पवार ने इस मुद्दे पर अलग स्टैंड लिया था.
शरद पवार ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में हिंडनबर्ग रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा, ''इस शख्स ने पहले भी ऐसे बयान दिए थे और तब भी सदन में कुछ दिन हंगामा हुआ था. लेकिन इस बार जरूरत से ज्यादा तवज्जो इस मुद्दे को दे दी गई है. वैसे भी जो रिपोर्ट आई, उसमें दिए बयान किसने दिए, उसका क्या बैकग्राउंड है. जब वो लोग ऐसे मुद्दे उठाते हैं जिनसे देश में बवाल खड़ा हो, इसका असर तो हमारी अर्थव्यवस्था पर ही पड़ता है. लगता है कि ये सबकुछ किसी को टारगेट करने के लिए किया गया था.'' पवार ने अडानी मसले पर JPC की मांग को झटका देते हुए कहा था कि ये निष्पक्ष नहीं होगा क्योंकि 21 में 15 सदस्य सत्ता पक्ष के होंगे.

पाकिस्तान की ओर से बड़ा दावा किया गया है. पाक का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ को गाजा शांति समझौता में शामिल होने का न्योता दिया गया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय कहा कि पाकिस्तान गाजा में शांति और सुरक्षा स्थापित करने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में सक्रिय भूमिका निभाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार दोपहर पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में पहुंचे. उन्होंने सिंगूर में कई अहम विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया. वाराणसी में मणिकर्णिका घाट के पुनर्विकास कार्य को लेकर सोशल मीडिया पर कथित रूप से फर्जी और भ्रामक सामग्री फैलाने के आरोप में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

काशी के मणिकर्णिका घाट पर चल रहे विकास कार्य को लेकर मढ़ी तोड़े जाने और मूर्तियों के नुकसान के आरोपों से विवाद खड़ा हो गया है. वायरल तस्वीरों के बाद विपक्ष ने सरकार पर विरासत के विध्वंस का आरोप लगाया. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण कर कहा कि कोई मंदिर या मूर्ति नहीं टूटी है. सरकार के मुताबिक मूर्तियां सुरक्षित रखी गई हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को हुगली पहुंचे और सिंगूर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया. जनसभा में उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए पूर्वी भारत का विकास जरूरी है और इसी दिशा में केंद्र सरकार काम कर रही है. पीएम ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन और नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत का जिक्र करते हुए काशी और बंगाल के बीच बेहतर कनेक्टिविटी की बात कही.









