
'गौतम अडानी कभी हमारी बैठक में शामिल नहीं हुए', देवेंद्र फडणवीस ने खारिज किया आरोप
AajTak
फडणवीस का स्पष्टीकरण एनसीपी नेता अजित पवार के उस दावे के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि अडानी द्वारा दिल्ली स्थित अपने घर पर आयोजित सरकार गठन वार्ता में बीजेपी और एनसीपी के शीर्ष नेता शामिल थे. हालांकि, बाद में अजित पवार ने एक इंटरव्यू में अपने दावे से पलटते हुए कहा था कि उनसे गलती हो गई.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को उद्योगपति गौतम अडानी के 2019 विधानसभा चुनावों के बाद राज्य में भाजपा-एनसीपी सरकार की संभावना पर चर्चा में शामिल होने की खबरों का खंडन किया. फडणवीस का स्पष्टीकरण एनसीपी नेता अजित पवार के उस दावे के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि अडानी द्वारा दिल्ली स्थित अपने घर पर आयोजित सरकार गठन वार्ता में बीजेपी और एनसीपी के शीर्ष नेता शामिल थे. हालांकि, बाद में अजित पवार ने एक इंटरव्यू में अपने दावे से पलटते हुए कहा था कि उनसे गलती हो गई.
इस पर बात करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जब भाजपा और एनसीपी नेताओं के बीच बैठक हुई थी, अडानी मौजूद नहीं थे. उन्होंने आजतक की अंजना ओम कश्यप से कहा, "देखिए, बैठक हुई थी. शरद पवार, अजित पवार, (केंद्रीय गृह मंत्री) अमित शाह और मैं वहां थे. लेकिन गौतम अडानी वहां नहीं थे."
इससे पहले, मीडिया इंटरव्यू में अजित पवार ने आरोप लगाया था कि वह, फडणवीस, अमित शाह, शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल 2019 में दिल्ली में अडानी के घर पर बैठक हुई, जिसमें अडानी मौजूद थे. इसके बाद में अजित पवार के अलग हुए चाचा शरद पवार ने भी एक इंटरव्यू में अपने भतीजे के दावे का समर्थन करते हुए आरोप लगाया था कि उद्योगपति ने अपने दिल्ली स्थित घर पर भाजपा और एनसीपी नेताओं की एक बैठक की मेजबानी की थी.
सरकार गठन में उद्योगपति की संलिप्तता के आरोपों पर विवाद सामने आने के बाद अजित पवार ने बाद में न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इटंरव्यू में अपने दावे से पलटते हुए कहा था कि उन्होंने ऐसा बयान देकर गलती की है. अजित पवार ने कहा था, "मैंने कहा कि वह (अडानी) वहां मौजूद नहीं थे. हम अडानी के गेस्ट हाउस में थे. राज्य सरकार गठन में किसी उद्योगपति की कोई भूमिका नहीं होती. कभी-कभी हम चुनाव प्रचार और इंटरव्यू देने में इतने व्यस्त होते हैं कि गलती से मैं बयान दे देता हूं."
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन पर ऐसा बयान देने के लिए दबाव डाला गया था, तो अजित पवार ने कहा कि उन पर किसी का दबाव नहीं था.
बता दें कि 2019 में, फडणवीस और अजित पवार ने हाथ मिलाया और नाटकीय दृश्यों में एक अल्पकालिक सरकार में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, जो केवल 80 घंटे यानी साढ़े तीन दिन तक चली. हाई-वोल्टेज ड्रामा के बाद, अजित पवार तत्कालीन अविभाजित एनसीपी में लौट आए, जो कांग्रेस और अविभाजित शिवसेना के साथ महा विकास अघाड़ी सरकार का हिस्सा बन गई. हालांकि, जून 2022 में, अब के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना विधायकों के एक समूह के विद्रोह के बाद गठबंधन टूट गया.

जिस शहर की फायरब्रिगेड के पास छोटे से तालाब के पानी से एक शख्स को निकालने के लिए टूल नहीं है, वह किसी बड़े हादसे से कैसे निबटेगा. युवराज मेहता की मौत ने नोएडा की आपदा राहत तैयारियां की कलई खोल दी है. सवाल यह है कि जब नोएडा जैसे यूपी के सबसे समृद्ध शहर में ये हालात हैं तो बाकी शहर-कस्बों की स्थिति कितनी खतरनाक होगी.

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के कारण कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी इंप्रवूमेंट (CAQM) ने GRAP-3 पाबंदियां हटा दी हैं. AQI में सुधार के चलते अब कंस्ट्रक्शन और आवाजाही पर लगी पाबंदियों में राहत मिली है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में AQI 'एवरेज' से 'खराब' श्रेणी में रह सकता है, जिसके कारण GRAP-3 के तहत गंभीर पाबंदियां लागू नहीं की जाएंगी.

AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने स्पष्ट किया है कि मुसलमानों ने अब फैसला कर लिया है कि वे अब किसी भी ऐसे व्यक्ति को समर्थन नहीं देंगे जो केवल जातीय विभाजन करता है, बल्कि वे उस नेता के साथ जाएंगे जो विकास की बात करता है. उनका यह बयान समाज में सकारात्मक बदलाव और विकास को प्राथमिकता देने की दिशा में है. मुसलमान अब ऐसे नेताओं के साथ खड़े होंगे जो उनकी बेहतरी और समाज के समग्र विकास के लिए काम करें.










