
'गोवा क्लब के रोजमर्रा के काम नहीं देखते, अग्निकांड से पहले ही थाईलैंड गए', कोर्ट से बोले लूथरा ब्रदर्स
AajTak
गोवा के अरपोरा इलाके में स्थित नाइटक्लब में शनिवार रात लगी भीषण आग ने 25 लोगों की जान ले ली, जिनमें चार पर्यटक और 21 क्लब कर्मचारी शामिल थे. हादसे के कुछ ही घंटों बाद क्लब के दो मुख्य मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा भारत से फरार होकर थाईलैंड पहुंच गए.
गोवा के अरपोरा स्थित 'बर्च बाय रोमियो लेन' नाइटक्लब में शनिवार रात को लगी आग में 25 लोगों की मौत हुई. इस क्लब के मालिक लूथरा बंधु सौरभ और गौरव लूथरा इस समय थाईलैंड में हैं. कहा जा रहा है कि क्लब में आग लगने के बाद दोनों थाईलैंड भाग गए. इसके बाद उनके खिलाफ इंटरपोल का ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया. लूथरा बंधुओं ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने कई आरोप लगाए हैं.
आज तक के पास लूथरा ब्रदर्स की अग्रिम जमानत याचिका की कॉपी है. लूथरा ब्रदर्स ने आरोप लगाया है कि अधिकारियों द्वारा उनके खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने भारत लौटने से इनकार कर दिया है क्योंकि उन्हें गिरफ्तारी का डर है.
अदालत में उनकी ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता और उनके पार्टनर दिल्ली से काम करते हैं और रोजाना का कामकाज नहीं देखते. रेस्टोरेंट का रोजाना का काम ऑन-ग्राउंड मैनेजर और रेस्टोरेंट मैनेजर संभालते हैं.
लूथरा बंधुओं की ओर से कोर्ट में उनकी पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा और तनवीर अहमद मीर ने कहा कि उनके मुवक्किलों को भारत लौटने पर सुरक्षा चाहिए क्योंकि दिल्ली भारत आते ही गिरफ्तारी की डर है.
याचिका में लूथरा बंधुओं ने कहा कि वे अक्सर यात्रा करते हैं, कभी-कभी बहुत कम नोटिस पर भी विदेश जाते हैं. 6 दिसंबर को याचिकाकर्ता अपने पेशेवर काम और संभावित रेस्टोरेंट लोकेशन देखने के सिलसिले में एक बिजनेस मीटिंग के लिए थाईलैंड गए थे. कहा गया कि याचिकाकर्ता नियमित रूप से देश के अंदर और बाहर संभावित रेस्टोरेंट साइट्स देखने जाते रहते हैं, कभी-कभी बहुत कम नोटिस पर भी. ऐसा लग रहा है कि उनके खिलाफ बदले की कार्रवाई की जा रही है.
लूथरा बंधुओं पर आरोप है कि वे सात दिसंबर को क्लब में आग लगने के पांच घंटे के भीतर ही थाईलैंड भाग गए थे. लेकिन सौरभ लूथरा ने अपनी याचिका में कहा है कि वह आग लगने से एक दिन पहले ही बिजनेस मीटिंग के लिए विदेश गए थे.

गोवा फायर केस के आरोपी लूथरा ब्रदर्स अब एक बड़े कॉर्पोरेट घोटाले के शक के घेरे में हैं. दस्तावेजों की पड़ताल में खुलासा हुआ है कि दोनों भाई कुल 42 कंपनियों और LLPs से जुड़े हुए हैं. इनमें से अधिकतर कंपनियां एक ही पते पर रजिस्टर्ड हैं. ये पैटर्न शेल कंपनियों और मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) की संभावनाओं की ओर इशारा करता है.

दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में मामूली विवाद के बाद एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपियों ने 6 दिसंबर की रात विकास मावी की हत्या कर उसके शव को कार में लेकर घूमते रहे और बाद में फरीदाबाद के जंगल में फेंक दिया. पुलिस ने विशाल राय, प्रवीण और केशव बिधूड़ी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है.











