
गेमिंग इतिहास की सबसे बड़ी डील! Microsoft खरीदेगी Call Of Duty गेम बनाने वाली कंपनी
AajTak
Microsoft टेक सेक्टर की सबसे बड़ी डील करने वाली है. कंपनी 68.7 अरब डॉलर में Call Of Duty और Spider-Man जैसे गेम बनाने वाली कंपनी Activision Blizzard का अधिग्रहण करने वाली है.
Microsoft टेक सेक्टर की सबसे बड़ी डील करने वाली है. कंपनी 68.7 अरब डॉलर में Call Of Duty और Spider-Man जैसे गेम बनाने वाली कंपनी Activision Blizzard का अधिग्रहण करने वाली है.
यह टेक सेक्टर की अब तक की सबसे बड़ी डील होगी, जिसके बाद Microsoft रेवेन्यू के मामले में तीसरी बड़ी गेमिंग कंपनी बन जाएगी. हालांकि, इस डील को फाइनल करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट को अभी भी Activision के शेयरहोल्डर्स और रेगुलेटर्स का अपरूवल चाहिए होगा.
माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने अपने बयान में कहा, 'आज के समय में गेमिंग सभी प्लेटफॉर्म्स पर सबसे डायनैमिक और एक्साइटिंग एंटरटेनमेंट कैरेगरी है और मेटावर्स प्लेटफॉर्म्स के डेवलपमेंट में इसकी प्रमुख भूमिका होगी.' हाल के सालों में माइक्रोसॉफ्ट ने गेमिंग इंडस्ट्री में काफी निवेश किया है.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












