
गुवाहाटी में खेलने की जिद पर अड़े कप्तान शुभमन गिल? लेकिन पास करने होंगे ये 2 टेस्ट
AajTak
शुभमन गिल गर्दन की चोट के बावजूद दूसरे टेस्ट में खेलने के लिए उत्सुक हैं और गुवाहाटी में ट्रेनिंग सत्रों में अपनी फिटनेस साबित करने की कोशिश करेंगे. बीसीसीआई ने बताया कि वह बेहतर महसूस कर रहे हैं, लेकिन उनके खेलने का अंतिम फैसला मैच से पहले होगा. गिल की गैरमौजूदगी से भारत पहले टेस्ट में लड़खड़ा गया था.
भारतीय कप्तान शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में किसी भी तरह से खेलना चाहते हैं, जबकि उनकी गर्दन की चोट को लेकर चिंताएं अभी भी बनी हुई हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट शनिवार से शुरू हो रहा है, और गिल बुधवार को टीम के साथ गुवाहाटी पहुंच गए. लेकिन इस मुकाबले में खेलने के लिए गिल को दो टेस्ट यानी गुरुवार और शुक्रवार को बारसापारा स्टेडियम में होने वाले भारत के ट्रेनिंग सत्रों में अपनी फिटनेस साबित करनी होगी.
गर्दन में चोट की वजह से हुए थे बाहर
गिल पहले टेस्ट के दौरान बल्लेबाज़ी करते हुए गर्दन में चोट लगा बैठे थे. उन्हें दूसरे दिन स्ट्रेचर पर मैदान से ले जाया गया और बाद में अस्पताल में भर्ती किया गया. बीसीसीआई ने बुधवार को एक हेल्थ अपडेट जारी किया, जिसमें बताया गया कि गिल को यात्रा की मंजूरी मिल गई है और वह उपचार का अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं. हालांकि कई लोगों को उम्मीद थी कि वह दूसरे टेस्ट से बाहर हो जाएंगे, बोर्ड ने कहा कि उनके खेलने को लेकर अंतिम फैसला मैच से ठीक पहले लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल का गुवाहाटी जाना कन्फर्म, दूसरा टेस्ट मैच खेलने पर अब भी सस्पेंस, BCCI ने जारी किया ताजा हेल्थ बुलेटिन
गिल को यह चोट कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में स्वीप शॉट खेलते हुए लगी थी. उस समय वह साफ तौर पर असहज दिख रहे थे और इसके बाद पूरे मैच से बाहर हो गए.
भारत को मिली थी करारी हार

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












