गुवाहाटी टेस्ट को जीतना नामुमकिन, इतने रन तो चौथी पारी में कभी भी चेज ही नहीं हुए... अब क्या करेंगे गंभीर-पंत?
AajTak
कोलकाता टेस्ट के बाद गुवाहाटी टेस्ट भी भारतीय टीम के हाथों से फिसलता जा रहा है. चौथे दिन भी अफ्रीकी बल्लेबाजों ने जिस तरह विकेट पर डटकर बल्लेबाजी की, उससे यह बात तो तय है कि इस मैच का नतीजा भारतीय टीम की ओर बहुत मुश्किल से ही झुकेगा. इसकी वजह क्या है तो वो जान लीजिए...
Highest chased target in Test cricket: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी टेस्ट का मंगलवार (25 नवंबर) को चौथा दिन रहा. जहां साउथ अफ्रीकी की टीम ने देखते-देखते ही लीड 500 प्लस कर कर दी. इस दौरान टीम ने एक ऐसा आंकड़ा भी क्रॉस कर लिया, जो कभी भी एशिया में चौथी पारी में बना ही नहीं है.
इसका मतलब यह है कि साउथ अफ्रीकी टीम ने अब तक जो लीड कर ली है, वो किसी भी सूरत में टेस्ट क्रिकेट में चेज नहीं हुई है. वही एशिया में तो यह दिवास्वप्न जैसा है.
ऐसे में भारतीय टीम के लिए गुवाहाटी टेस्ट को जीतना नामुमकिन लग रहा है. हां, कोई चमत्कार ही हो गया तो बात दूसरी है. फिलवक्त तो ऐसा लग रहा है कि भारतीय टीम इस टेस्ट मैच को ड्रॉ ही कर ले तो बहुत बड़ी बात होगी.
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथी पारी में सबसे बड़ा सफल चेज 418 रन का है. लेकिन एशिया में आज तक कोई टीम 400 से अधिक रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई है.
एशियाई महाद्वीप में सबसे बड़ा सफल चेज 2021 में चटगांव में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ 395 रन का किया था. भारत में चौथी पारी में सबसे बड़ा सफल चेज 2008 में चेन्नई टेस्ट में हुआ था, जब मेजबान टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 387 रन का पीछा करते हुए जीत दर्ज की थी.
टेस्ट की चौथी पारी में चेज किया गया सबसे बड़ा टारगेट

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












