
गाजा के अल शिफा अस्पताल में घुसी इजरायली सेना, हमास बोला- दुनिया के इस बड़े नेता ने दी 'हरी झंडी'
Zee News
Israel Hamas War: इजरायली सेना ने आतंकी संगठन हमास को आत्मसमर्पण करने लिए कहा है. इजराइल की सेना बुधवार को गाजा के सबसे बड़े और हाल में चर्चित अल-शिफा अस्पताल में अंदर घुस गई है. अस्पताल में 2300 लोगों के होने की सूचना सामने आई थी.
नई दिल्ली: Israel Hamas War: इजराइल की सेना बुधवार को गाजा के सबसे बड़े और हाल में चर्चित अल-शिफा अस्पताल (Al Shifa Hospital) में अंदर घुस गई है. सैनिकों और हमास के लड़ाकों के बीच अस्पताल में भी लड़ाई जा रही है. इजरायली सेना ने आतंकी संगठन हमास को आत्मसमर्पण करने लिए कहा है. इजरायल कह चुका है कि इस अस्पताल के नीचे हमास का अड्डा है. वहीं, अस्पताल में 2300 लोगों के होने की सूचना सामने आई थी.
More Related News
