
'गर्मी महसूस होगी...', IND vs PAK मैच से पहले फखर जमां पर इस भारतीय दिग्गज ने साधा निशाना
AajTak
रॉबिन उथप्पा का मानना है कि पाकिस्तान के फखर ज़मां को भारत के कुलदीप यादव के खिलाफ मुश्किल झेलनी पड़ेगी क्योंकि फखर को मिडल ऑर्डर में खिलाए जाने से उनकी स्पिन के खिलाफ कमजोरी उजागर हो रही है. उथप्पा के अनुसार, कुलदीप की योजनाबद्ध गेंदबाज़ी और उनका आत्मविश्वास भारत को बढ़त दिला सकता है.
एशिया कप 2025 में आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान से है. इस महामुकाबले से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा का मानना है कि पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां, जिन्हें उनकी टीम के अहम खिलाड़ियों में गिना जाता है, भारत के स्पिनर कुलदीप यादव के खिलाफ कठिनाई का सामना करेंगे. उथप्पा ने कहा कि फखर जब कुलदीप का सामना करेंगे तो उन्हें गर्मी महसूस होगी.
उथप्पा ने पाक बल्लेबाजों पर उठाए सवाल
उथप्पा ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी क्रम की आलोचना करते हुए कहा कि उनके पास सही पोजीशन पर खेलने वाले विशेषज्ञ बल्लेबाज़ नहीं हैं, ओपनिंग जोड़ी को छोड़कर. उन्होंने कहा कि उनकी टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो ऊपर खेलने के लिए ज़्यादा उपयुक्त हैं, लेकिन उन्हें बीच के क्रम में खिलाया जाता है, जिससे उनकी बल्लेबाज़ी प्रभावित होती है.
उन्होंने कहा, 'यह पाकिस्तान के लिए अस्तित्व का संकट है. उनके टॉप-6 में इतने सारे ओपनर हैं कि उन्हें अस्वाभाविक पोज़िशन पर खेलना पड़ता है. देखने में यह विकल्पों की भरमार लगता है, लेकिन असल में यह समस्या बन जाती है.'
यह भी पढ़ें: राष्ट्रभक्ति Vs रुपया... एशिया कप में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच क्यों खेल रहा है भारत?
उथप्पा ने समझाया कि टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज़ अक्सर तेज़ गेंदबाज़ों के सामने सेट हो जाते हैं और फिर आत्मविश्वास के साथ स्पिनरों का सामना करते हैं. लेकिन फखर के साथ ऐसा नहीं हो रहा है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












