
'गंभीर को कोच पद से हटाने की नहीं, बल्कि...', गांगुली ने बताई टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमी
AajTak
सौरव गांगुली ने भारत की दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर को हटाने की चर्चाओं को सिरे से नकारते हुए कहा कि टीम को संतुलित पिचों पर खेलने और मानसिकता बदलने पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने गंभीर–गिल की जोड़ी पर पूरा भरोसा जताया और माना कि भारत के पास 20 विकेट लेने वाला बॉलिंग अटैक है.
पूर्व भारतीय कप्तान और वर्तमान क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट में भारत की हार के बाद बढ़ते शोर-शराबे के बीच हेड कोच गौतम गंभीर का दृढ़ता से समर्थन किया है. इस हार के बाद भारत की तैयारी और एप्रोच पर सवाल उठे हैं, लेकिन गांगुली का कहना है कि गंभीर को हटाने की बात बिलकुल गलत है.
इंडिया टुडे के राजदीप सरदेसाई से विशेष बातचीत में गांगुली ने जोर देकर कहा कि भारत को व्यापक तस्वीर पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने तर्क दिया कि टीम को अपनी सोच बदलनी चाहिए और भविष्य में बेहतर, अधिक संतुलित पिचों पर खेलने पर ध्यान देना होगा, साथ ही कोच–कप्तान की जोड़ी पर भरोसा रखना होगा कि वे चीजें बदल देंगे.
यह भी पढ़ें: 'प्लेयर्स पर भरोसा करो, 3 दिन में टेस्ट..', हार के बाद कोच गंभीर को गांगुली की नसीहत
गंभीर को लेकर क्या बोले गांगुली
गांगुली ने गौतम गंभीर को लेकर कहा, 'नहीं, नहीं, इस स्टेज पर गौतम गंभीर को बाहर करने का कोई सवाल ही नहीं उठता, लेकिन मुझे लगता है कि एक टीम के रूप में, उन्हें एक साथ बैठकर यह कहना होगा कि हम टेस्ट मैच जीतने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे, क्योंकि फ्लैट पिचों पर यह कहीं अधिक कठिन होता है. विपक्ष टिकेगा, दोनों टीमें पहली पारी में बड़े रन बनाएंगी. और भारत में, हैरानी की बात है कि आप देखेंगे कि मैच चौथे और पांचवें दिन कितनी तेजी से बदलता है.'
यह भी पढ़ें: गिल के खेलने पर सस्पेंस, अफ्रीकी स्पिनर्स की चकरघिन्नी... गुवाहाटी टेस्ट में 'गुरु' गंभीर अब तरकश से निकालेंगे कौन सा तीर?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












