
'खाने के लिए दूसरों पर निर्भर, मैं मरना चाहता हूं...', युवराज के पिता योगराज का छलका दर्द
AajTak
योगराज सिंह ने एक इंटरव्यू में अपने जीवन में बढ़ते अकेलेपन, परिवार से दूरी और भावनात्मक दर्द के बारे में खुलकर बताया. उन्होंने कहा कि अब वे अकेले रहते हैं और खाने तक के लिए दूसरों पर निर्भर हैं. पहली पत्नी शबनम और युवराज के घर छोड़कर जाने को उन्होंने सबसे बड़ा सदमा बताया.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर से अभिनेता बने योगराज सिंह ने अपने अकेलेपन के बारे में खुलकर बात की है. कभी भारत के तेज गेंदबाज, युवराज सिंह के पिता और अब एक मशहूर कोच, योगराज सिंह के हालिया इंटरव्यू ने एक ऐसे जीवन की तस्वीर पेश की है जो अकेलेपन, पछतावे और भावनात्मक थकान से भरा हुआ है.
62 वर्षीय योगराज सिंह ने कहा कि वे अपने गृहनगर में अकेले समय बिता रहे हैं और उनके जीवन में अब देखने या अनुभव करने के लिए कुछ भी नहीं बचा है.
योगराज सिंह का छलका दर्द
उन्होंने कहा, 'मैं शाम को अकेला बैठता हूं, घर में कोई नहीं है. खाने के लिए अनजान लोगों पर निर्भर हूं. कभी कोई दे देता है, कभी कोई और. मैं किसी को परेशान नहीं करता. अगर मुझे भूख लगती है तो कोई न कोई खाना दे देता है. मैंने घर के नौकर और कुक रखे थे, वो आए, सेवा की और चले गए.'
यह भी पढ़ें: 'जान चली जाएगी', पिता योगराज से नफरत करते थे युवराज सिंह, मां को तलाक लेने की दी थी सलाह
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मैं अपनी मां, बच्चों, बहू, पोते-पोतियों सब से प्यार करता हूं. लेकिन मैं किसी से कुछ नहीं मांगता. मैं मरने के लिए तैयार हूं. मेरा जीवन पूरा हो चुका है, जब भी भगवान चाहें, मुझे अपने साथ ले जाएं. मैं बहुत शुक्रगुज़ार हूं, मैं प्रार्थना करता हूं और भगवान मुझे देता रहता है.'

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












