
खाने की 'एलर्जी' की वजह से छोड़ना पड़ा अमेरिका, दूसरे देश में आराम से खाती है सबकुछ
AajTak
गंभीर रहस्यमयी एलर्जी की वजह से एक महिला को अमेरिका छोड़ना पड़ा. इसके बाद से उसका पूरा जीवन बदल गया. अब उसे एलर्जी की वजह से होनी वाली परेशानियां नहीं हो रही हैं.
गंभीर 'एलर्जी' के कारण एक महिला को अमेरिका छोड़ना पड़ा. अब वह यूरोप में रहती है. वहां महिला ने वही खाना टेस्ट करते हुए वीडियो बनाया जिसे अमेरिका में खाने के बाद उसे गंभीर समस्या होने लगती थी. अब वह इन वीडियो को यूट्यूब और टिकटॉक पर भी शेयर करती है और अपनी रहस्यमयी बीमारी के बारे में जानकारी देती है, जिसकी वजह से उसे अमेरिका छोड़ना पड़ा.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, एक रहस्यमय बीमारी से पीड़ित महिला का जीवन अमेरिका छोड़ने के बाद से बदल गया है. तीन वर्षों के दौरान महिला ने एनाफिलेक्सिस, पित्ती और पेट दर्द के अनगिनत दौरे सहन किए. महिला को ये परेशानियां खाद्य पदार्थों के कारण होती थी. खासकर वैसे भोजन जिन्हें अमेरिका में काफी पसंद किया जाता है. महिला को पनीर, गेहूं की ब्रेड और यहां तक कि ताजा उपजने वाले अनाज और सब्जियों से एलर्जी थी.
अमेरिका छोड़क नहीं जाना चाहती थी महिला न्यूजवीक के अनुसार , महिला ने अपना नाम बी बताया है. बी ने कहा कि मैं अमेरिका छोड़कर बाहर नहीं जाना चाहती थी, लेकिन मुझे ऐसा करना पड़ा, क्योंकि मेरे पास इसके सिवा कोई विकल्प नहीं था. मैं नवंबर 2024 में यूरोप चली गई. क्योंकि अमेरिका में रहते हुए मुझे ऐसा लग रहा था कि मेरा शरीर धीरे-धीरे काम करना बंद कर रहा है, क्योंकि यहां मेरा आहार बहुत सीमित हो गया था.
अमेरिका में रहते हुए मैं सिर्फ केवल तीन खाद्य पदार्थों पर निर्भर हो गई थी. इनमें ब्रोकोली, नारियल और चिकन शामिल था. अब अमेरिका से बाहर जाने पर बी ने विदेश में भोजन के अपने शरीर पर पड़ने वाले आश्चर्यजनक प्रभावों का डॉक्यूमेंटेशन शुरू कर दिया है.
'जिस भोजन से अमेरिका में होती थी एलर्जी, यूरोप में मजे से खाती हूं' बी ने बताया कि दूसरे देश में गलती से अपने लिए ट्रिगर करने वाले खाद्य पदार्थों में से एक खा लेने के बाद मैंने सबसे बुरी स्थिति के लिए तैयारी कर ली थी - लेकिन मुझमें ऐसी कोई रिएक्शन नहीं हुआ. क्योंकि अमेरिका में मुझे वही खाना खाने से हिस्टामाइन रिएक्शन शुरू हो जाते थे.
इस चौंकाने वाले परिणाम के बाद बी ने उन सभी भोजन को टेस्ट करना शुरू कर दिया, जो अमेरिका में उन्हें बीमार कर देते थे. जैसे कि पिज्जा, फ्रेंच फ्राइज और पास्ता. अब ये सब खाना यूरोप वह मजे से खाती है.

अरब देशों ने 56 हजार पाकिस्तान के भिखारियों को उनके देश डिपोर्ट कर दिया. अक्सर पाकिस्तान से तीर्थ के लिए सऊदी अरब और UAE जैसे देश जाने वाले लोग वहां भीख मांगने लगते हैं. यह पूरा काम संगठित तौर पर होता है. पाकिस्तान से लेकर मिडिल-ईस्ट तक इसका पूरा नेटवर्क फैला हुआ है. ऐसे में समझते हैं पाकिस्तान के भिखारियों की कमाई का पूरा अंकगणित.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक वेल-फर्निश्ड घर पूरा का पूरा ट्रक पर लदा हुआ सड़क से गुजरता नजर आ रहा है. आमतौर पर लोग घर बदलते वक्त सामान शिफ्ट करते हैं, लेकिन यहां तो छत, दीवारें और खिड़कियों समेत पूरा घर ही शिफ्ट किया जा रहा है. इस अनोखे नजारे ने लोगों को हैरान कर दिया है

सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे पोस्ट वायरल हो जाते हैं,जो दिल को छू जाते हैं. इन दिनों इंटरनेट पर ऐसी ही एक घटना काफी वायरल हो रही है. एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को चार साल के बाद नौकरी से निकाल दिया गया, जिसके बाद से वह उससे होने वाले तनाव और कई तरह की परेशानी से जूझ रहा है. इसे लेकर उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपने इमोशन को शेयर किया है.










