
खतरों के खिलाड़ी 11: आस्था गिल के एविक्शन से दुखीं रश्मि देसाई रो पड़ीं
AajTak
एपिसोड खत्म होने के बाद अर्जुन बिजलानी ट्वीट कर पूछा था कि उन्हें आज का एपिसोड कैसा लगा. इस पर कमेंट करते हुए रश्मि ने लिखा- मैं रोईं, मुझे वो पसंद है.
खतरों के खिलाड़ी 11 में रविवार का एपिसोड आस्था गिल के लिए आखिरी एपिसोड रहा. वो शो से बाहर हो गई हैं. आस्था का एलिमिनेशन काफी लोगों को उदास कर गया है. शो में अच्छा परफॉर्म करती दिखी थीं. एक्ट्रेस रश्मि देसाई को भी उनका एविक्शन अच्छा नहीं लगा. रश्मि ने बताया कि आस्था के एविक्शन के बाद वो रोईं. I cried 🥺 I love her ❤️More Related News













