
क्रिकेट का अजूबा! आज ही के दिन जन्में जुड़वां भाई, जिन्होंने एक साथ खेले 108 टेस्ट
AajTak
एक साथ टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले यह पहले जुड़वां भाई स्टीव और मार्क वॉ आज (2 जून) 58 साल के हो गए हैं. क्रिकेट जगत में कोई भी उन ऑस्ट्रेलियाई जुड़वां भाइयों को नहीं भूल पाएगा, जिन दोनों के बीच उम्र में सिर्फ 4 मिनट का अंतर था. मगर उन्होंने क्रिकेट जगत में अपने खेल से सभी को कायल किया था.
क्रिकेट जगत में कोई भी उन जुड़वां भाइयों को नहीं भूल पाएगा, जिन दोनों के बीच उम्र में सिर्फ 4 मिनट का अंतर था. मगर उन्होंने क्रिकेट जगत में अपने खेल से सभी को कायल किया था. हम यह बात ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव और मार्क वॉ की कर रहे हैं.
एक साथ टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले यह पहले जुड़वां भाई स्टीव और मार्क वॉ आज (2 जून) 58 साल के हो गए हैं. चार मिनट बड़े स्टीव के डेब्यू के 5 साल बाद मार्क ने टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा. आखिरकार यह जुड़वां ऑस्ट्रेलिया के लिए 108 बार टेस्ट में साथ-साथ खेला.
ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव को हटाकर मार्क को टीम में चुना
जनवरी 1991 में मार्क को स्टीव की जगह टेस्ट टीम में चुना गया. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुने जाने का जश्न शतक जमाकर मनाया. एशेज सीरीज के दौरान एडिलेड में मार्क ने 138 रनों की शानदार पारी की बदौलत टीम में अपनी जगह पक्की की. तीन महीने बाद ही स्टीव की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई और इसके साथ ही 5 अप्रैल 1991 का दिन इतिहास बन गया. टेस्ट क्रिकेट में पहली बार किसी जुड़वां को साथ खेलते देखा गया.
खुद स्टीव ने मार्क के चुने जाने की खुशखबरी दी
दरअसल, स्टीव के टेस्ट टीम में चुने जाने के बाद मार्क भी अपना खेल निखारने में जुट गए थे. एक दिन स्टीव और मार्क के माता-पिता आपस में बातें कर रहे थे, 'मार्क अब अच्छा खेलने लगा है. पता नहीं, वह दिन कब आएगा जब मार्क भी अपने देश की तरफ से टेस्ट खेलेगा.' तभी स्टीव ने अंदर प्रवेश किया. उन्होंने उनकी बातें सुन ली थीं. वह मुस्कराते हुए बोले, 'आपकी बात सच हो गई है. अगले एशेज टेस्ट के लिए मार्क का चयन हो गया है.'

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












