
क्यू आर कोड के जरिए कुत्तों की जानकारी जुटाएगी BMC, एयरपोर्ट पर 20 स्ट्रे डॉग्स को मिली डिजिटल आइडेंटिटी
AajTak
बीएमसी ने एक आवारा जानवरों के डिजिटल आइडेंटिफिकेशन के लिए एक अहम पहल की शुरुआत की है. इसके लिए बीएमसी ने Pawfriend.in संस्था के साथ हाथ मिलाया है. ये क्यूआर टैग अब इन आवारा जानवरों के लिए उनकी डिजिटल पहचान बन जाएंगे अगर कोई कुत्ता खो जाता है, या फिर अपने झुंड से कहीं और बिछड़ जाता है तो इसकी भी जानकारी मिल सकती है.
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने एक आवारा जानवरों के डिजिटल आइडेंटिफिकेशन के लिए एक अहम पहल की शुरुआत की है. इस पहल के तहत बीएमसी ने Pawfriend.in के साथ मिलकर आवारा जानवरों की डिजिटल पहचान तैयार करने का कार्य शुरू किया है. इसके लिए जानवरों की क्यूआर टैगिंग की जाएगी. यह पहली बार है जब सिविक एजेंसी ने ऐसा करने की दिशा में कदम उठाए है. इसके तहत कुत्तों के गले में क्यू आर कोड वाले टैग लटकाए गए हैं, जिसके जरिए उनकी पूरी जानकारी मिल जाएगी. इन जानकारियों में कुत्तों के टीकाकरण, उनकी नसबंदी और यहां तक कि डिजिटल तौर पर रखे गए उनके नाम की भी जानकारी मिलेगी.
छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 20 कुत्तों की टैगिंग इस प्रोग्राम में एयरपोर्ट अथॉरिटी भी शामिल है. ऐसे में छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए), टर्मिनल -1 पर 20 कुत्तों के गले में सफलतापूर्वक क्यूआर टैग लगाए गए हैं. Pawfriend.in पहले से ही इस दिशा में काम कर रही है और पूरे भारत में 1,000 से अधिक आवारा कुत्तों की टैगिंग कर उन्हें डिजिटल आइडेंटिटी दे चुकी है. इस पहल के जरिए बीएमसी को केंद्रीकृत डेटाबेस के जरिए सटीक डेटा मिलेगा.
Pawfriend.in के सहयोग से शुरू हुई पहल Pawfriend.in के संस्थापक अक्षय रिडलान ने इस सहयोग की सराहना की और कहा कि, "हमने पहले से ही पूरे भारत में 1,000 से अधिक आवारा कुत्तों की टैगिंग करके उन्हें डिजिटल आइडेंटिटी दी है. बीएमसी के साथ इस सहयोग से हमें मुंबई में और अधिक कुत्तों को टैग करने में मदद मिलेगी." इसके जरिए हमें आवारा जानवरों को उनके विस्थापन से बचाने में भी मदद मिलेगी.
एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से अमरीक सिंह, जो कि खुद एक पशु प्रेमी हैं, उन्होंने इस पहल से होने वाले फायदों पर रोशनी डालते हुए कहा, "पशु प्रेमियों के रूप में, इन क्यूआर टैग के जरिए हम इन कुत्तों के स्वास्थ्य पर नजर रख सकेंगे और उनके लिए जरूरी कदम उठा सकेंगे.
बड़े काम का है क्यू आर टैग ये क्यूआर टैग अब इन आवारा जानवरों के लिए उनकी डिजिटल पहचान बन जाएंगे और इनके अवैध स्थानांतरण को रोकने में मदद करेंगे. जैसे कि अगर कोई कुत्ता खो जाता है, या फिर अपने झुंड से कहीं और बिछड़ जाता है तो इसकी भी जानकारी मिल सकती है. उसे उसके परिवार से दोबारा मिलाया जा सकता है. बीएमसी और Pawfriend.in मुंबई में आवारा जानवरों के कल्याण और संरक्षण को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसके अलावा, क्यूआर टैगिंग का उपयोग न केवल प्रभावी रिकॉर्ड रखने के लिए है, बल्कि यह पालतू के साथ ही आवारा जानवरों के अधिकारों के बारे में जागरूक भी करता है.
पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू हुई पहल बीएमसी के महाप्रबंधक डॉ. कलिम्पाशा पठान ने कहा, "हम क्यूआर कोड सक्षम डॉग टैग के माध्यम से डेटा इकट्ठा करने का प्रयास कर रहे हैं ताकि हम इसकी उपयोगिता और लागत को निर्धारित कर सकें. यह पायलट प्रोजेक्ट है और हमें देखना होगा कि इसे आगे कैसे बढ़ाया जा सकता है. यह आवारा जानवरों के विस्थापन से कैसे बचा सकता है. हमें यह भी देखना जरूरी है कि क्या कुत्ते अपनी गर्दन के चारों ओर कॉलर को लंबे समय तक रखने देते हैं. हमें इसके बेहतर रिजल्ट को जानने की जरूरत है. आदमी बनाम कुत्ते का संघर्ष गंभीर समस्या बन गया है. यह एक नया खतरा बन रहा है. इसलिए हम देख रहे हैं कि इसे कम करने के लिए और क्या बेहतर कदम उठाए जा सकते हैं.

नवंबर में गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा, जबकि दिल्ली चौथे स्थान पर रही. उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई शहरों ने भी उच्च PM2.5 स्तर दर्ज किए. पराली जलाने का प्रभाव कम होने के बावजूद प्रदूषण अधिक रहा. शिलांग सबसे स्वच्छ शहर रहा. रिपोर्ट ने वर्षभर के प्रदूषण के मुख्य स्रोत परिवहन, उद्योग और ऊर्जा संयंत्र बताए हैं.

लोकसभा में शुक्रवार को कई प्राइवेट मेंबर बिल पेश किए गए, जिनमें सुप्रिया सुले का राइट टू डिस्कनेक्ट बिल, 2025 शामिल है, जो कर्मचारियों को ऑफिस समय के बाद काम से जुड़े कॉल और ईमेल से मुक्त रहने का अधिकार देने का प्रस्ताव करता है. कांग्रेस सांसद कडियम काव्या का मेनस्ट्रुअल बेनिफिट्स बिल, 2024 और लोजपा सांसद शंभवी चौधरी का बिल महिलाओं और छात्राओं के लिए पेड पीरियड लीव सुनिश्चित करने पर केंद्रित है.

दिल्ली के टिकरी कलां में एक किराना दुकान में आग लगने से पति-पत्नी की दम घुटने से मौत हो गई. दुकान के अंदर धुआं भरने के बीच करंट लगने के कारण शटर नहीं खुल पाया और दोनों बाहर नहीं निकल सके. पुलिस ने बताया कि आग शॉप काउंटर में शॉर्ट सर्किट से लगी, जिससे प्लास्टिक सामग्री ने आग पकड़ ली और धुआं तेजी से फैल गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इंडिगो संचालन संकट के कारण कई उड़ानें रद्द होने और क्षमता घटने से अचानक बढ़े किरायों पर रोक लगाने के लिए सरकार ने घरेलू उड़ानों पर अधिकतम किराया सीमा लागू कर दी है, जिसके तहत 500 किमी तक 7,500 रुपये, 500–1000 किमी के लिए 12,000 रुपये, 1000–1500 किमी के लिए 15,000 रुपये और 1500 किमी से अधिक दूरी के लिए 18,000 रुपये से ज्यादा किराया नहीं लिया जा सकेगा.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इंडिगो को निर्देश दिया है कि सभी लंबित रिफंड 7 दिसंबर रात 8 बजे तक बिना देरी पूरी तरह लौटा दिए जाएं और रद्द हुई उड़ानों से प्रभावित यात्रियों से कोई री-शेड्यूलिंग शुल्क न लिया जाए. मंत्रालय ने स्पेशल पैसेंजर सपोर्ट और रिफंड सेल बनाने, प्रभावित यात्रियों से खुद संपर्क करने और ऑटोमेटिक रिफंड सिस्टम जारी रखने को कहा है.

श्रीनगर इन दिनों एक ब्लैक बियर से परेशान है. कभी NIT कैंपस, कभी कश्मीर यूनिवर्सिटी, तो कभी SKIMS... अब यह भालू निगीन झील के आसपास घूमता दिखा है. विभाग ने शहरभर में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन शुरू किया है, जिसमें ड्रोन, ट्रैंक्विलाइजर गन, रैपिड-रिस्पॉन्स टीमें और एंबुलेंस तैनात हैं. अधिकारियों ने कहा है कि बाहर केवल जरूरत होने पर ही निकलें.

इंडिगो के ऑपरेशनल संकट का असर 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ. देश के कई बड़े एयरपोट्स पर आज सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे हजारों यात्री परेशान देखे गए. कई एयरपोर्ट पर यात्रियों को घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ा. कुछ जगह इंडिगो के काउंटर्स पर सहयोग ना करने की शिकायतें सामने आईं. कंपनी लगातार शेड्यूल में बड़े बदलाव कर रही है. अब तक 11 बड़े एयरपोर्ट्स पर कुल 571 फ्लाइट्स रद्द हो चुकी हैं.

हरियाणा में चार मासूमों के सीरियल मर्डर केस ने झकझोर कर रख दिया है. खूबसूरती से जलन, रिश्तेदारों की बच्चियों और अपने ही तीन साल के बेटे तक को पानी में डुबोकर मारने वाली साइको किलर पूनम अब उसी गांव की जेल में है, जहां वह पली-बढ़ी. गिरफ्तारी के बाद से पूनम जेल की बैरक में बेचैनी है. न ठीक से नींद आ रही, ना खाना निगल पा रही है.

टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद जैसे डिजाइन में मस्जिद निर्माण के फैसले ने पश्चिम बंगाल में जोरदार घमासान खड़ा कर दिया है. BJP ने आरोप लगाया है कि यह कदम लोगों को धार्मिक आधार पर बांटने के लिए उठाया जा रहा है. वहीं TMC ने इसे बेबुनियाद करार दिया और दावा किया कि कबीर BJP के इशारे पर अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.

दिल्ली के संगम विहार इलाके में मामूली विवाद के चलते दिल्ली यूनिवर्सिटी के लॉ स्टूडेंट की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 27 साल के इरशाद के रूप में हुई है, जिसे परिजन गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिवार वालों के आरोप पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है और एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.



