
क्या स्पिन खेलना भूल गई है नई टीम इंडिया? घर में ही हो रहे बेहाल... पहले न्यूजीलैंड अब अफ्रीका, गंभीर की कोचिंग पर उठे सवाल
AajTak
कोलकाता टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय टीम और हेड कोच गौतम गंभीर की आलोचना हो रही है. भारतीय बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में स्पिनर्स के आगे घुटने टेक दिए. पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाज स्पिनर्स का सही ढंग से सामना नहीं कर पाए थे.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के चलते भारतीय टीम दो मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई. 124 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने शुरू से विकेट गंवाए और सिर्फ 93 रन जोड़ सकी. इस हार के बाद भारतीय टीम की तैयारी, मानसिकता और खास तौर पर स्पिन खेलने की क्षमता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.
भारतीय टीम हेड कोच गौतम गंभीर के अंडर पहली बार टेस्ट क्रिकेट में इस तरह धराशायी नहीं हुई है. भारतीय टीम की स्पिन के खिलाफ कमजोरी लगातार उजागर हो रही है. पिछले साल न्यूजीलैंड ने भारत को उसके होम कंडीशन्स में 0-3 से हराया था. तब एजाज पटेल, मिचेल सेंटनर और ईश सोढ़ी की फिरकी में भारत के धुरंधर बल्लेबाज पूरी तरह फंस गए थे. अब साउथ अफ्रीका के स्पिनर्स के सामने भी भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे.
यह भी पढ़ें: हार के बाद भारतीय टीम को बड़ा झटका, WTC टेबल में साउथ अफ्रीकाआगे निकला
साइमन हार्मर ने कोलकाता टेस्ट मैच की दोनों पारियों में चार-चार विकेट झटके. दूसरे स्पिनर केशव महाराज ने भी साउथ अफ्रीकी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय बल्लेबाज न तो सही ढंग से शॉट खेल सके, न ही स्ट्राइक रोटेट कर पाए. ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज गैर-जिम्मेदाराना शॉट्स खेलकर आउट हुए.
गौतम की कोचिंग पर गंभीर सवाल साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने दूसरी पारी में नाबाद 55 रन बनाकर उदाहरण पेश किया कि मुश्किल हालात में कैसे बल्लेबाजी की जाती है. भारतीय बल्लेबाज कम से कम बावुमा से तो सीख सकते थे. भारत की लगातार रणनीतिक और तकनीकी गलतियों ने गौतम गंभीर की कोचिंग अप्रोच को भी कटघरे में खड़ा किया है. घर में लगातार स्पिन के खिलाफ ऐसी नाकामयाबी ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या नई टीम इंडिया स्पिन खेलने की अपनी पुरानी ताकत भूल रही है?
गौतम गंभीर ने कुछ फैसले ऐसे भी लिए, जो सवाल खड़े करते हैं. इस मुकाबले में भारतीय टीम चार स्पिनर्स के साथ उतरी, जो कहां तक उचित था. चार स्पिनर्स खिलाने के एवज में साई सुदर्शन को ही प्लेइंग-11 से ड्रॉप कर दिया गया. सुदर्शन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्ले से काफी इंटेंट दिखाय था. सुदर्शन जब इस मैच में नहीं खेले, तो वॉशिंगटन सुंदर को तीसरे नंबर पर भेजने का प्रयोग किया गया.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












