
क्या बांग्लादेश की हिंसा किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है? ISI–हाफिज सईद का खतरनाक ब्लूप्रिंट बेनकाब
AajTak
बांग्लादेश में हालिया घटनाएं महज संयोग हैं या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा... इस सवाल ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है. एक विशेष वीडियो के जरिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और लश्कर-ए-तैय्यबा प्रमुख हाफिज सईद की उस रणनीति का खुलासा हुआ है, जिसमें बांग्लादेश को भारत के खिलाफ नए लॉन्चपैड के तौर पर इस्तेमाल करने की बात सामने आ रही है.
बांग्लादेश में बढ़ती अस्थिरता और कट्टरपंथी गतिविधियों को लेकर अब गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. आजतक के हाथ लगे एक वीडियो में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा के सरगना हाफिज सईद की खतरनाक साजिश का खाका सामने आया है. यह वीडियो करीब 5 मिनट 47 सेकेंड का है, जिसमें भारत के खिलाफ नए मोर्चे खोलने की रणनीति की चर्चा की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, हाफिज सईद बांग्लादेश के रास्ते भारत पर हमले की योजना बना रहा है. इसके तहत उसके एक करीबी सहयोगी को बांग्लादेश भेजा गया है, जो वहां स्थानीय युवाओं को जिहाद के नाम पर भड़का रहा है और उन्हें आतंकी ट्रेनिंग देने की कोशिश कर रहा है. इस साजिश का मकसद भारत की पूर्वी सीमा पर अशांति फैलाना बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: हिंदुओं पर हमले का विरोध, दिल्ली में बांग्लादेश हाईकमीशन के बाहर VHP समेत हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, देखें
30 अक्टूबर को पाकिस्तान के खैरपुर तमीवाली में हुई एक रैली में लश्कर कमांडर सैफुल्लाह सैफ ने खुलेआम कहा था कि "हाफिज सईद चुप नहीं बैठा है और वह बांग्लादेश के रास्ते भारत पर हमला करने की तैयारी कर रहा है." इसी बयान का वीडियो अब सामने आया है, जिसमें सैफुल्लाह भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने की बात करता दिख रहा है.
बच्चों के सामने लश्कर कमांडर का भड़काऊ भाषण
वीडियो में सैफुल्लाह यह दावा भी करता है कि "पूर्वी पाकिस्तान यानी बांग्लादेश में हमारे लोग सक्रिय हैं और भारत को जवाब देने के लिए तैयार हैं." चौंकाने वाली बात यह है कि जिस कार्यक्रम में यह भाषण दिया गया, वहां छोटे बच्चे भी मौजूद थे. इससे साफ संकेत मिलता है कि आतंकी संगठन बच्चों को भी कट्टरपंथी सोच में ढालने की कोशिश कर रहे हैं.

विजय माल्या से जुड़े करोड़ों रुपये के गबन मामले में अदालत ने सुनवाई फिर शुरू की है. माल्या के वकील ने दावा किया कि बैंकों का लगभग पूरा बकाया वसूल हो चुका है. कोर्ट ने फ्यूजिटिव इकोनॉमिक ऑफेंडर एक्ट के तहत जारी कार्रवाई पर भी विचार किया. माल्या ने 2016 में भारत छोड़ दिया था और उनके खिलाफ धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग जैसे आरोप हैं.

अमरोहा जिले की 11वीं कक्षा की छात्रा की मौत अत्यधिक फास्ट फूड सेवन के कारण हुई, जिससे उसकी आंतें गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गईं. दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने फास्ट फूड को मौत का मुख्य कारण बताया है. ये घटना बच्चों और किशोरों में बढ़ती जंक फूड की आदतों के प्रति एक गंभीर चेतावनी है. परिवार और स्थानीय लोग इस घटना से गहरे सदमे में हैं.

राहुल गांधी वर्तमान में जर्मनी में हैं और वहां से उन्होंने केंद्र सरकार और बीजेपी पर कई सवाल उठाए हैं. बर्लिन में छात्रों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर कड़ी आलोचना की और कहा कि बीजेपी संविधान को खत्म करना चाहती है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि देश के महत्वपूर्ण संस्थागत ढांचे पर बीजेपी का आधिपत्य है.

बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचार और दीपू चंद्र दास की मॉब लिंचिंग के खिलाफ दिल्ली स्थित बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन जारी है. हालात को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने इलाके में भारी सुरक्षा तैनात कर दी है, वहीं इस मुद्दे पर भारत-बांग्लादेश के बीच कूटनीतिक तनाव भी बढ़ता दिख रहा है.

महाराष्ट्र में कर्ज से परेशान किसानों की किडनी बिक्री के सनसनीखेज मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. कंबोडिया में किडनी बिकवाने वाले एजेंट डॉ. कृष्णा को सोलापुर से गिरफ्तार किया गया है. जांच में सामने आया है कि आरोपी असल में इंजीनियर है और पूरे देश में फैले किडनी तस्करी नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है.








