
क्या खतरे में है स्मार्टफोन्स का फ्यूचर? Meta, Xiaomi के बाद अब इस कंपनी ने लॉन्च किए स्मार्ट ग्लासेस
AajTak
कभी स्मार्टफोन मार्केट में पॉपुलर रही HTC ने अब स्मार्ट ग्लासेस की कैटेगरी में एंट्री कर ली है. कंपनी ने अपना पहला AI स्मार्ट ग्लास लॉन्च किया है. हालांकि, इस डिवाइस को अभी ग्लोबल मार्केट में रिलीज नहीं किया गया है. इन स्मार्ट ग्लासेस को आप एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म से कनेक्ट कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
HTC ने अपने AI स्मार्ट ग्लासेस HTC Vive Eagle को लॉन्च कर दिया है. इस डिवाइस की लॉन्चिंग के साथ ही HTC ने डिस्प्ले-लेस स्मार्ट ग्लासेस की कैटेगरी में एंट्री कर ली है. इस डिवाइस में आपको इन-बिल्ड AI असिस्टेंट मिलेगा, जो Google Gemini या OpenAI के ChatGPT सपोर्टेड होगा.
ChatGPT वाला वेरिएंट फिलहाल बीटा वेरिएंट में उपलब्ध है. HTC एक वक्त पर अपने बेहतरीन स्मार्टफोन्स के लिए पॉपुलर थी. कंपनी यूनिक डिजाइन और पावरफुल स्पेक्स वाले फोन्स बनाया करती थी, लेकिन चीनी ब्रांड्स से मिलने वाले कंपटीशन की वजह से कंपनी रेस से बाहर हो गई.
अब कंपनी ने एक ऐसी कैटेगरी में एंट्री की है, जिसमें कम प्लेयर्स फिलहाल मौजूद हैं. वहीं स्मार्ट ग्लास में लोगों को वो उम्मीद दिख रही है, जो भविष्य में स्मार्टफोन की जगह ले सकती है. यानी संभव है कि फ्यूचर में आपको कॉलिंग और दूसरे फीचर्स के लिए फोन की जरूरत ही ना हो, सब कुछ आपको स्मार्ट ग्लासेस में ही मिल जाए.
ब्रांड ने अपने पहले स्मार्ट ग्लासेस को लॉन्च कर दिया है. इसका सीधा मुकाबला Meta RayBan AI Glasses से होगा. हालांकि, जल्द ही सैमसंग और दूसरे ब्रांड्स भी इस सेगमेंट में एंट्री कर सकते हैं. Xiaomi चीनी मार्केट में अपने स्मार्ट ग्लासेस को लॉन्च कर चुका है. HTC Vive Eagle की बात करें, तो कंपनी ने इसे 15,600 न्यू ताइवास डॉलर (लगभग 45,500 रुपये) में लॉन्च किया है.
यह भी पढ़ें: Meta AI Glass को टक्कर देगा भारतीय ब्रांड, लॉन्च करने वाला है AI स्मार्ट ग्लास

क्या आपने कभी गौर किया है कि दुनिया का कोई भी बड़ा नेता-चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति हो या फ्रांस का प्रमुख भारत पहुंचते ही सबसे पहले हैदराबाद हाउस ही क्यों जाता है? इसकी वजह सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक ऐसा शाही अतीत है जिसमें निजाम की रईसी, ब्रिटिश दौर की राजनीतिक जटिलताएं और आजादी के बाद भारत की उभरती कूटनीतिक पहचान तीनों के निशान गहराई से दर्ज हैं.

Paush Month 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार पौष माह 2025 में 5 दिसंबर से शुरू होकर 3 जनवरी 2026 की पूर्णिमा तक चलेगा. यह महीना धार्मिक, आध्यात्मिक और सामाजिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. परंपरा है कि इस समय नियमों और धार्मिक कर्तव्यों का पालन करने से जीवन में सौभाग्य, शांति और समृद्धि आती है.











