क्या आप भी करना चाहते हैं अपने फोन नंबर को Port? इस तरह घर बैठे चुटकियों में करें MNP
Zee News
अगर आप अपने नेटवर्क से परेशान हैं और नेटवर्क बदलना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाए हैं कुछ आसान स्टेप्स जिन्हें फॉलो करके आप घर बैठे ही अपना नंबर अपनी पसंद की टेलीकॉम कंपनी में पोर्ट करा पाएंगे. आइए जानें कैसे...
नई दिल्ली. जितना बड़ा स्मार्टफोन्स का मार्केट है, उतना ही बड़ा मार्केट है टेलीकॉम कंपनियों का. आज देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में यह लड़ाई चलती रहती है कि कौनसी कंपनी कितने ग्राहकों को अपना नेटवर्क दिला पाएगी और नंबर एक का स्थान ग्रहण कर पाएगी. ग्राहकों को अक्सर किसी एक नेटवर्क में सिग्नल की दिक्कतें या धीमे इंटरनेट की परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कई बयार ग्राहक के मन में यह बात आती है कि वह अपना नंबर एक टेलीकॉम कंपनी से दूसरी टेलीकॉम कंपनी में ट्रांसफर कर सकें लेकिन यह सोचकर कि इसकी प्रक्रिया काफी लंबी और झंझटी होगी, वह इस आइडिया को अपने मन से ड्रॉप कर देते हैं. आइए हम आपको मोबाइल नंबर को पोर्ट कराने का एक सरल तरीका बताते हैं... एमएनसी यानी मोबाइल नेटवर्क पोर्टेबिलिटी वो प्रक्रिया है जिससे आप अपने फोन का नेटवरोक बदल सकते हैं। अर्थात, अगर आप एयरटेल के ग्राहक हैं और आप एयरटेल से अपने नंबर को जियो या वोडाफोन आइडिया में पोर्ट कराना चाहते हैं तो आपको एमएनसी की प्रक्रिया को पूरा करना होगा.More Related News