
कौन होगा INDIA गठबंधन का संयोजक? मुंबई में 31 अगस्त और एक सितंबर को हो सकती है तीसरी बैठक
AajTak
विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक मुंबई में 31 अगस्त और एक सितबंंर को आयोजित होगी. यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें गठबंधन के संयोजक को लेकर भी फैसला किया जा सकता है, इसके साथ ही एक समन्वय समिति का भी गठन किया जा सकता है.
लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के मकसद से विपक्षी दलों ने I.N.D.I.A. गठबंधन बनाया है. इसकी तीसरी बैठक 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में हो सकती है. इससे पहले विपक्षी दलों की पहली बैठक पटना में और दूसरी बैठक बेंगलुरु में आयोजित की गई थीं.
मुंबई में विपक्षी गठबंधन की ये बैठक पहले अगस्त के आखिरी सप्ताह में होनी थी, लेकिन कुछ नेताओं ने अपने व्यस्त कार्यक्रमों का हवाला देते हुए उपलब्ध होने में असमर्थता जताई. सूत्रों ने बताया, "हमारे गठबंधन की अगली बैठक मुंबई में 31 अगस्त और एक सितंबर को होगी. 31 अगस्त को विपक्षी नेताओं के लिए डिनर रखा गया है. एक सितंबर को दिन में औपचारिक बैठक होगी और फिर शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.''
सूत्रों ने बताया कि यह बैठक पवई इलाके के एक होटल में होनी है. ऐसा पहली बार होगा कि 'इंडिया' के घटक दलों की बैठक ऐसे किसी राज्य में होने वाली है, जहां इनमें से कोई भी पार्टी सत्ता में नहीं है. यह बैठक महाविकास अघाड़ी गठबंधन की ओर से आयोजित की जा रही है, जिनमें कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद गुट) शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- विपक्षी गठबंधन 'INDIA' की पहली बैठक कल, मॉनसून सत्र में मोदी सरकार को घेरने पर बनेगी रणनीति
मुंबई में होने वाली ये बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें गठबंधन के संयोजक के नाम पर भी फैसला हो सकता है. इसके साथ ही एक समन्वय समिति का भी गठन हो सकता है. इस बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के तालमेल को लेकर भी रूपरेखा तैयार की जा सकती है और आपस में विभिन्न मतभेदों को दूर करने की कोशिश की जाएगी, खासकर उन राज्यों में जहां वो सीधी लड़ाई में नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- 24 पार्टियां, 6 एजेंडे... विपक्षी दलों की दूसरी महाबैठक आज, डिनर में शामिल नहीं होंगे शरद-ममता

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










