
कोरोना से मरने वालों के परिवार की मदद करेगी J&K सरकार, स्टूडेंट्स को मिलेगा वज़ीफ़ा
Zee News
जिस परिवार के प्यारो की कोरोना के चलते मौत हुई है उस घर के दो बच्चों को वज़ीफा मिलेगा लेकिन इसके लिए ये शर्त लाजिम है कि पहले से उन्हें कोई वजीफा नहीं मिल रहा हो.
श्रीनगर/जतिंदर नूरा: कोरोना वबा के चलते यहां जम्मू कश्मीर की अवाम परेशान है वहीं जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा अवाम को हर परेशानी से निकालने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. जम्मू कश्मीर की आवाम को हर परेशानी से बाहर किस तरह से बाहर निकाला जाये.आवाम की खुशहाली लिए हर तरह के बड़े बड़े फैसले लिए जा रहे हैं. SASCM provides for scholarship of Rs 20,000 per annum for school going students and Rs 40,000 per annum for college going students. A family in distress shall be eligible for scholarship for two children, if they are not getting any other scholarship. गुज़िश्ता रोज उपराजयपाल ने दिंवगत परिवारों के लिए एक हज़ार पेंशन देने की बात कही है और साथ में पीड़ित परिवार के दो बच्चों की पढ़ाई के लिए वजीफा देने की बात कही गयी है. बशर्त जो बच्चे वजीफे का फायदा न ले रहे हों. स्कूल जाने बाले तलबा को 20 हज़ार रुपये और कॉलेज जाने छात्र को 40 वज़ीफा मिलेगी. — Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK)
India Develops Ring Laser Gyroscope: सबमरीन कार्यक्रमों के लिए नेविगेशन टेक्नोलॉजी में आत्मनिर्भरता की ओर एक महत्वपूर्ण छलांग मानी जा रही है. अब तक यह क्षेत्र उन्नत विदेशी सप्लायर्स के हाथों में रहा है. RLG आधारित इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम विकसित करने के बाद भारत अत्यधिक सटीक पानी के नीचे नेविगेशन में स्वदेशी समाधान पर निर्भर हो सकेगा.

90 Rafale F4 Fighters: इसके साथ ही 24 उन्नत Rafale F5 विमानों को ऑप्शन के तौर पर शामिल किया गया है. फ्रांस ने इसे दोनों देशों के बीच लंबी और मजबूत साझेदारी का प्रतीक बताया है. IDRW की रिपोर्ट के मुताबिक एक आधिकारिक बयान में फ्रांस ने कहा कि फ्रांस और भारत के बीच एक मजबूत साझेदारी बनी है. भारत का 90 Rafale F4 और 24 Rafale F5 का ऑप्शन लेना इस भरोसे का उदाहरण है.

Indian Navy Women Officers: भारतीय नौसेना आज के समय दुनिया में सबसे ताकतवर और खतरनाक सेनाओं में अपना नाम बनाए हुए है. नौसेना ने कई बार देश की सुरक्षा और मिशनों में बड़ी भूमिका निभाई है. दुश्मनों को जवाब देने के लिए नौसेना हमेशा तैयार रहती है. नौसेना में कई ऐसी महिलाएं भी हैं जिन्होंने अपने दम पर इतिहास में नाम दर्ज कराया है.

INS Aridaman: भारतीय नौसेना जल्द ही अपनी सबसे एडवांस्ड न्यूक्लियर बैलिस्टिक मिसाइल सबमरीन INS अरिदमन को फ्लीट में शामिल करने वाली है. नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने पुष्टि की है कि यह पनडुब्बी अब अंतिम ट्रायल्स में है. जल्दी ही ऑपरेशनल हो जाएगी. अरिहंत-क्लास की यह तीसरी SSBN सबमरीन अब तक की सबसे शक्तिशाली मानी जा रही है. जो भारत की परमाणु क्षमता को एक नए स्तर पर पहुंचाने वाली है.









