
कोरोना संक्रमित छात्रों के लिए जून में होंगे स्पेशल एग्जाम, शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ ने की घोषणा
AajTak
Maharashtra Board Exam 2021: राज्य शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ ने जानकारी दी है कि राज्य के कोरोना संक्रमित छात्रों के लिए जून में स्पेशल एग्जाम कराया जाएगा जो सप्लिमेंट्री या कम्पार्टमेंट एग्जाम से अलग होगा.
Maharashtra Board Exam 2021: महाराष्ट्र राज्य की शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ ने पहले तो यह जानकारी दी है कि सोशल मीडिया पर चल रही बार्ड परीक्षाओं के स्थगित होने की खबर गलत है. इसके साथ उन्होंने यह भी जानकारी दी कि राज्य के कोरोना संक्रमित छात्रों के लिए जून में स्पेशल एग्जाम कराया जाएगा जो सप्लिमेंट्री या कम्पार्टमेंट एग्जाम से अलग होगा. Students absent due to Covid infection or containment restrictions will have a special exam in June, the school will provide their details to board. This exam will be treated as main exam, separate from supplementary exam to be held later. महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते कई जिलों में स्कूल बंद किए गए हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही थीं कि बोर्ड परीक्षाएं स्थगित की जा सकती हैं. इस पर एजुकेशन मिनिस्टर Varsha Gaikwad ने कहा है कि बोर्ड परीक्षाएं तय शेड्यूल पर ही आयोजित होंगी तथा ऑफलाइन माध्यम में ही आयोजित की जाएंगी. उन्होंने टि्वटर के माध्यम से यह जानकारी भी दी कि जो छात्र कोरोना संक्रमण या कंटेनमेंट जोन में होने के कारण परीक्षा नहीं दे पाएंगे, उनके लिए जून में स्पेशल एग्जाम आयोजित किए जाएंगे. संबंधित स्कूल ऐसे छात्रों की जानकारी बोर्ड को देंगे. स्पेशल एग्जाम के लिए कोई अलग फीस नहीं ली जाएगी तथा यह एग्जाम सप्लिमेंट्री या कम्पार्टमेंट एग्जाम से अलग होंगे.More Related News

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












