'कोई रास्ता नहीं...', साउथ अफ्रीका से 0-2 से हार पर ऋषभ पंत हुए भावुक, पोस्ट में देश से मांगी माफी
AajTak
साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज में हार के बाद ऋषभ पंत ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया. पंत ने पोस्ट में स्वीकार किया कि टीम ने पिछले दो हफ्तों में अच्छा क्रिकेट नहीं खेला. उन्होंने कहा कि उम्मीदों पर खरा न उतर पाने का अफसोस है, लेकिन टीम सीखकर और मजबूती से लौटेगी.
Rishabh Pant emotional statement after India’s Test series defeat: साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज में 0- 2 भारत की टेस्ट सीरीज हार के बाद विकेटकीपर-बैटर ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया. पंत ने साफ लिखा कि टीम ने पिछले दो हफ्तों में उतना अच्छा क्रिकेट नहीं खेला, जितनी उम्मीद थी. उन्होंने माना कि टीम अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई और देशवासियों से माफी भी मांगी.
साउथ अफ्रीका ने भारत को सीरीज 0-2 से हराकर व्हाइटवॉश किया, वहीं 25 साल भारत की धरती पर कोई सीरीज भी जीती. भारत की तरह से जिस तरह में हार हुई, उससे गौतम गंभीर निशाने पर आए.
🇮🇳 pic.twitter.com/a5QjzCtY2a
वहीं पंत का प्रदर्शन भी प्रदर्शन इस सीरीज में वैसा नहीं रहा, जिसकी उनसे उम्मीद की जाती है. पंत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के 2 मैचों की 4 पारियों में महज 49 रन बनाए.
इस दौरान पंत ने विकेट पर टिकने का भी माद्दा नहीं दिखाया. उन्होंने पूरी सीरीज में महज 60 गेंदें खेलीं. पंत ने गुवाहाटी टेस्ट में भारतीय अीम की कमान संभाली, लेकिन नए रोल में भी वह कोई हैरान करने वाला प्रदर्शन नहीं कर पाए.
पंत ने पोस्ट में लिखा- इस बात से भागने का कोई रास्ता नहीं है कि हमने पिछले दो हफ्तों में उतना अच्छा क्रिकेट नहीं खेला, एक टीम और एक खिलाड़ी के तौर पर, हम हमेशा हाईलेवल पर परफॉरमेंस करना चाहते हैं और करोड़ों भारतीयों के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहते हैं. इस बार हम उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके, उसके लिए सॉरी. लेकिन खेल आपको सीखने, ढलने और बढ़ने का मौका देता है, टीम और व्यक्तिगत रूप से भी.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












