
कॉफी बनने में लगे पांच मिनट तो गुस्साई महिला, रेस्टोरेंट में की तोड़फोड़
AajTak
यह सब तब शुरू हुआ जब एक महिला अपनी कॉफी के इंतजार में अधीर हो गई. जब उससे कहा गया कि टाइमर के अनुसार इसमें पांच मिनट लगेंगे, तो उसने खाने की ट्रे और टेबल को फर्श पर गिराकर तोड़ दिया.
आपने कई बार किसी दुकान या रेस्टोरेंट में असंतुष्ट ग्राहकों और उनकी अनुचित मांगों के बारे में देखा या सुना होगा. लेकिन हाल ही में अमेरिका के अर्कांसस में मैकडॉनल्ड्स आउटलेट में जो एक महिला ने किया वो जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. महिला ने कॉफी आने में देरी होने पर जमकर बवाल काटा और आउटलेट में तोड़फोड़ शुरू कर दी.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












