
कैसे टला कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए होने वाला चुनाव, जानिए किस नेता ने क्या कहा?
AajTak
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने 23 जून को चुनाव कराने का प्रस्ताव रखा था जिसका बाकी सदस्यों ने विरोध किया था. कांग्रेस के सदस्यों का कहना था कि कोरोना से उबरने के बाद चुनाव पर फैसला लिया जाए.
कांग्रेस अध्यक्ष पद और पार्टी के अन्य आंतरिक चुनाव एक बार फिर टाल दिए गए हैं. कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने 23 जून को चुनाव कराने का प्रस्ताव रखा था जिसका बाकी सदस्यों ने विरोध किया था. कांग्रेस के सदस्यों का कहना था कि कोरोना से उबरने के बाद चुनाव पर फैसला लिया जाए. चुनाव को लेकर सबसे पहले राजस्थान के सीएम और कांग्रेसी नेता अशोक गहलोत ने यह जिक्र किया था कि इस समय आंतरिक चुनाव ना हों. वहीं, जब आंतरिक चुनाव को लेकर मंजूरी देने का समय आया तो मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सिर्फ अध्यक्ष पद का चुनाव हो और बाकी समितियों के चुनाव टाले दिए जाएं.
पाकिस्तान की ओर से बड़ा दावा किया गया है. पाक का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ को गाजा शांति समझौता में शामिल होने का न्योता दिया गया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय कहा कि पाकिस्तान गाजा में शांति और सुरक्षा स्थापित करने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में सक्रिय भूमिका निभाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार दोपहर पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में पहुंचे. उन्होंने सिंगूर में कई अहम विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया. वाराणसी में मणिकर्णिका घाट के पुनर्विकास कार्य को लेकर सोशल मीडिया पर कथित रूप से फर्जी और भ्रामक सामग्री फैलाने के आरोप में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

काशी के मणिकर्णिका घाट पर चल रहे विकास कार्य को लेकर मढ़ी तोड़े जाने और मूर्तियों के नुकसान के आरोपों से विवाद खड़ा हो गया है. वायरल तस्वीरों के बाद विपक्ष ने सरकार पर विरासत के विध्वंस का आरोप लगाया. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण कर कहा कि कोई मंदिर या मूर्ति नहीं टूटी है. सरकार के मुताबिक मूर्तियां सुरक्षित रखी गई हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को हुगली पहुंचे और सिंगूर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया. जनसभा में उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए पूर्वी भारत का विकास जरूरी है और इसी दिशा में केंद्र सरकार काम कर रही है. पीएम ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन और नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत का जिक्र करते हुए काशी और बंगाल के बीच बेहतर कनेक्टिविटी की बात कही.









