
'कुछ लोगों ने दुष्प्रचार का ठेका ले रखा है, मैं तो बीमार नहीं पड़ा...', गंगा के पानी की शुद्धता पर बोले CM योगी
AajTak
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ (Mahakumbh 2025) की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में आजतक के मंच 'धर्म संसद' में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने महाकुंभ को लेकर कई बड़ी बातें कही. योगी आदित्यनाथ ने कहा, "2019 का कुंभ स्वच्छता के लिए जाना जाता है. 2025 का महाकुंभ सुव्यवस्था, आस्था और आधुनिकता के महासमागम के रूप में जाना जाएगा. बीजेपी की डबल इंजन की सरकारें आस्था का सम्मान देते हुए मूर्त रूप दे रही है."
संगम पर नदी के पानी में प्रदूषण के सवाल पर बात करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, "मैंने भी कुछ ऐसे बयान पढ़े थे और मैं यहां पर कई बार आया हूं. संगम के तट पर आकर जल को देखा है, जल की मात्रा को देखा है. जल से स्नान भी किया और उसका आचमन भी किया है. मेरा तो स्वास्थ्य खराब नहीं हुआ. कुछ लोगों ने दुष्प्रचार का एक ठेका ले रखा है."
उन्होंने आगे कहा कि स्वतंत्र भारत में संगम में इतना व्यापक पैमाने पर जल की राशि देखने को नहीं मिली रही होगी. मौजूदा वक्त में 10 हजार तीन सौ से ज्यादा क्यूसेक पानी केवल गंगा में है. इतना पवित्र है कि आप वहां स्नान भी कर सकते हैं और बिना किसी संकोच के आचमन भी कर सकते हैं. मैं खुद करता हूं.
'जिस कार्य का हकदार था प्रयागराज...'
सीएम योगी ने कहा, "वक्फ की जमीन पर महाकुंभ होने के सवाल पर सीएम योगी ने कहा, "हम जानते थे कि प्रयागराज जिस कार्य का हकदार था, उसको प्राप्त होना चाहिए. प्रधानमंत्री जी का भी बार-बार यही निर्देश रहा है कि हमारे पावन तीर्थों को उसका अधिकार मिलना चाहिए. 2024 में देश और दुनिया की हर निगाह अयोध्या के लिए लगी थी, हर व्यक्ति के कदम बढ़ रहे थे. ये आहट मुझे दिसंबर 2023 से ही सुनाई दे रही थी कि जब महाकुंभ होगा, तो दुनिया भर से क्वेरीज आनी शुरू हुई थी कि क्या है वहां की कनेक्टिविटी की व्यवस्था और इन्फ्रास्ट्रक्चर."
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "मैं कह सकता हूं कि आज दस हजार एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में हम लोगों ने ये आयोजन किया है, जिसमें कुंभ के लिए पंडाल लगे हैं. ये विस्तृत भू-भाग है. पांच हजार एकड़ से ज्यादा भू-भाग ऐसा है, जहां पर पार्किंग की व्यवस्था अलग से दी गई है."

आज तक ने NBA अवार्ड्स 2025 में कई महत्वपूर्ण पुरस्कार जीते हैं. इस समारोह में आज तक को नंबर एक हिंदी न्यूज चैनल का खिताब मिला जबकि इंडिया टुडे ग्रुप को बेस्ट अंग्रेजी न्यूज चैनल का अवार्ड प्रदान किया गया. सुप्रिया प्रसाद को बेस्ट न्यूज डायरेक्टर का सम्मान मिला और पचास साल पूरे होने पर इंडिया टुडे ग्रुप को विशेष पुरस्कार से नवाजा गया. इस पर इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने ख़ुशी जाहिर करते हुए क्या कहा? देखें वीडियो.

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि यह बेहद खराब या खतरनाक श्रेणी में पहुंच चुका है. राजधानी में एक्यूआई 500 के करीब पहुंच गया है, जिसने दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में ग्रैप-4 के तहत कई पाबंदियों को लागू करने का निर्णय लिया है. इसमें कई गतिविधियों और सामानों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा ताकि प्रदूषण को कम करने में मदद मिल सके.

पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के लिए मतदान जारी, 9 हजार से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में
पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के लिए मतदान जारी है. वोटिंग सुबह 8 बजे बैलेट पेपर से शुरू हुई और शाम 4 बजे तक चलेगी. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और चुनाव के नतीजे 17 दिसंबर को घोषित होंगे.

गुजरात के मेहसाणा जिले का एक दंपती और उनकी तीन साल की बेटी लीबिया में कथित तौर पर अगवा कर ली गई है. अपहरणकर्ताओं ने परिवार की रिहाई के बदले 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है. पीड़ित परिवार पुर्तगाल बसने के इरादे से एजेंट के जरिए यात्रा कर रहा था. मामले की जानकारी केंद्र और राज्य सरकार को दे दी गई है.

इंडिया टुडे ग्रुप ने स्थापना के 50 वर्ष पूरे कर लिए हैं जबकि आजतक ने अपने 25 वर्षों का सफर पूरा किया है. ENBA द्वारा इंडिया टुडे ग्रुप को विशेष सम्मान दिया गया. आजतक ने कई अवॉर्ड जीते. बेस्ट न्यूज डायरेक्टर का अवॉर्ड जीतने वाले सुप्रिय प्रसाद ने यह सभी पुरस्कार इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ अरुण पुरी को समर्पित किए. देखें वीडियो.








