
'कुछ तो धोनी से सीखो', हार्दिक पंड्या ने नहीं करने दी तिलक वर्मा को फिफ्टी! हुए भयंकर ट्रोल, लोगों ने कहा-स्वार्थी
AajTak
भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में आखिरकार पटखनी दे ही दी. मैच में टीम इंडिया ने विंडीज को 7 विकेट से से हराया. तिलक वर्मा 49 रन पर नॉट आउट रहे. दरअसल, हार्दिक पंड्या के पास मौका था कि वो तिलक को पचासा करने का मौका देते, पर उन्होंने छक्का जड़ दिया. इस पर उन्हें भयंकर ट्रोल किया गया.
Hardik pandya Troll on Tilak Varma 49: भारत और वेस्टइंडीज के बीच प्रोविडेंस में खेले हुए तीसरे टी20 मैच को हार्दिक पंड्या एंड कंपनी ने अंतत: जीत लिया. इस टी20 में भारत ने विंडीज को 7 विकेट से मात दी. 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारत की पहली जीत रही. अगर यह मैच टीम इंडिया नहीं जीतती तो वह सीरीज भी हार जाती. वेस्टइंडीज को भारत ने पिछली 5 टी20 सीरीज में लगातार हराया है.
बहरहाल, टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज अब भी 2-1 से आगे है. इस मैच के हीरो सूर्यकुमार यादव (83) और तिलक वर्मा (49 नाबाद) रहे. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 159/5 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने 13 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य प्राप्त कर लिया. कप्तान हार्दिक पंड्या ने विजयी छक्का जड़ा.
हार्दिक पंड्या का यह छक्का जड़ना उनके लिए मुसीबत बन गया. सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया गया. दरअसल, जब हार्दिक पंड्या ने यह विजयी छक्का जड़ा तो उस समय तिलक वर्मा 49 रन पर नॉट आउट थे. तिलक वर्मा के पास लगातार दूसरी फिफ्टी जड़ने का मौका था. उन्होंने पहले विंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में 39, दूसरे टी में 51 रन बनाए थे. सोशल मीडिया यूजर्स ने कप्तान हार्दिक पंड्या को "बेशर्म" करार कर दिया.
Hardik pandya is the most selfish captain india has ever had, came to bat ahead of Sanju samson when chase was easy and at the end couldn't let young Tilak verma score a fifty. #INDvWI
जब धोनी ने दिखाई थी दरियादिली, विराट को दिया मौका
ट्विटर पर #HardIkPandya #TilakVarma हैशटैग के साथ ट्रेंड भी करने लगे. वहीं कई फैन्स ने तो हार्दिक पंड्या को महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी. दरअसल, 2014 T20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में धोनी ने विराट को मैच फिनिश करने के लिए कहा था. इस वीडियो ने तब खूब सुर्खियां बटोरी थीं. क्लिक करें: सूर्या ने लगाया छक्कों का शतक, रोहित-विराट टॉप 10 में शुमार, देखें पूरी रिकॉर्ड लिस्ट

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












