
किस शेयर में लगाएं पैसे? AI ने बताए- Long Term और Short Term के लिए ये 5-5 स्टॉक्स!
AajTak
दोनों के स्टॉक्स सेलेक्शन को देखकर फिलहाल ये तो कह सकते हैं कि अभी एडवांस लेवल पर AI की क्षमता नहीं है. जवाब से ये पता चलता है कि चैटजीपीटी और Google Bard जैसे AI अभी इस फील्ड में पूरा परिपक्व नहीं हैं.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनियाभर में खूब चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि यह चंद सेकंड में वो काम कर देगा, जिसके लिए इंसान घंटों तक मेहनत करता है. एआई की वजह से सबसे ज्यादा लोगों की नौकरियों पर खतरा मंडराने की बात कही जा रही है. कहा तो ये भी जा रहा है कि AI मानवीय दिमाग से आगे की सोचता है. लेकिन इस दावे में फिलहाल कितना दम है, इसको लेकर हमने AI के साथ कुछ प्रयोग किए. दरअसल, टेक्नोलॉजी में लगातार अपडेट की संभावना रहती है. कुछ लोग इसी कड़ी में AI को जोड़कर देख रहे हैं. हमने चैटजीपीटी (ChatGPT) और Google Bard से शेयर बाजार में निवेश कैसे करें, इसके लिए मदद मांगी. दोनों से शेयर बाजार में निवेश के लिए 5 स्टॉक सुझाव के तौर पर मांगे. हमने दोनों से एक ही सवाल पूछा कि लंबी अवधि (Long Term) के लिए कौन से 5 शेयर और छोटी अवधि (Short Term) के लिए कौन से 5 शेयर में निवेश कर सकते हैं?
ChatGPT के सुझाए स्टॉक्स
सबसे पहले चैटजीपीटी-4 से सवाल किया. मेरा सवाल बिल्कुल सीधा था... 'We want to investment indian stock market, please suggest 5 stocks for short term duration me.'
इसके जवाब में चैटजीपीटी ने कहा कि वह सीधे तौर पर किसी शेयर में निवेश के लिए नहीं कह सकता है. इसके लिए वित्तीय सलाहकार की आप मदद ले सकते हैं. लेकिन पब्लिक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर जरूर सामान्य जानकारी दे सकते हैं. उसने बताया कि उसके पास सितंबर 2021 तक का ही डेटा है. जिसके आधार पर Open Ai ने ये 5 स्टॉक्स सुझाए, साथ में बताया कि उसने इन स्टॉक्स को क्यों चुना?
ChatGPT में शॉर्ट टर्म के लिए आईटी सेक्टर से TCS, Pharmaceuticals शेयर में Dr. Reddy's Laboratories या Sun फॉर्मा, बैंकिंग में HDFC Bank या ICICI Bank, रिलायंस इंडस्ट्रीज और FMCG सेक्टर से HUL या फिर ब्रिटानिया के स्टॉक्स सुझाए.
लंबी अवधि के लिए ChatGPT के बताए शेयर लेकिन जब ChatGPT से लंबी अवधि के लिए 5 ऐसे शेयर की सलाह मांगी, जहां निवेश कर सकते हैं? लंबी अवधि (Long Term) के लिए भी वही कंपनियां- TCS या इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक, Sun फॉर्मा और FMCG सेक्टर से Hindustan Unilever Ltd (HUL) के नाम सुझाए. यानी लंबी अवधि हो या शॉर्ट टर्म, ChatGPT ने वही 5 स्टॉक्स बताए, जो लॉर्ज कैप है, निफ्टी-50 का हिस्सा है और देश की टॉप-20 कंपनियों की लिस्ट में है. लंबी अवधि के ChatGPT ने मिडकैप और स्मॉलकैप कैटेगरी से कोई शेयर नहीं सुझाए. जबकि अक्सर लंबी अवधि के निवेशक शेयर बाजार में लॉर्जकैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों में भी दांव लगाते हैं.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.

Winter Hair Care: सर्दियों में बालों से जड़ी कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं. इससे बचने के लिए लोग अक्सर महंगे प्रोडक्ट या पार्लर के ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेहत का ख्याल रखने वाला अंडा आपके बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद है. इसमें मौजूद पोषक तत्व बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और रूखे व टूटे-फूटे बालों को रिपेयर करने में मदद करते हैं.

चीनी स्मार्टफोन मेकर Tecno ने भारत में अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है. ब्रांड का ये फोन कुछ-कुछ iPhone 17 सीरीज जैसा है. ये स्मार्टफोन 13MP के सिंगल रियर कैमरा के साथ आता है. हालांकि, कंपनी के फोन का डिजाइन ऐसा है, जिसे देखकर लगता है कि इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. टेक्नो का ये फोन 10 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हुआ है.










